रांचीः झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक आचार संहिता उल्लंघन के कुल 808 मामले दर्ज किये गये हैं जिन पर या तो कार्रवाई की गयी है, या जारी है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इन मामलों में अधिकतर राजनीतिक दलों द्वारा सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर अनधिकृत तरीके से दीवारों पर लेखन, पोस्टर, बैनर लगाने के मामले शामिल हैं.
बता दें कि झारखंड में चार चरणों में मतदान होंगे. पहला चरण, 29 अप्रैल को होगा जबकी दूसरा चरण 6 मई को. तीसरा चरण, 12 मई तो चौथा चरण 19 मई को संपन्न होगा. वोटो की गिनती 23 मई को की जाएगी.
लोकसभा चुनाव: दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन पर कल फैसला कर सकते हैं राहुल गांधी- कांग्रेस
कांग्रेस के ड्रीम प्रोजेक्ट पर राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस से भ्रम कैसे फैल गया ?