19 से 20 मई के बीच 19 घंटों में पाकिस्तान में 88% लोगों ने सर्च किया ‘नरेंद्र मोदी’ कीवर्ड
पड़ोसी देश पाकिस्तान में 88% लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी’ को सर्च किया. इस मामले में उन्होंने भारतीयों को भी पीछे छोड़ दिया है.
![19 से 20 मई के बीच 19 घंटों में पाकिस्तान में 88% लोगों ने सर्च किया ‘नरेंद्र मोदी’ कीवर्ड Lok Sabha Election 2019- 88 percent people of pakistan search narendra Modi on internet 19 से 20 मई के बीच 19 घंटों में पाकिस्तान में 88% लोगों ने सर्च किया ‘नरेंद्र मोदी’ कीवर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22100605/pakistan-youth-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में इंटरनेट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब सर्च किया जा रहा है. गूगल सर्च के आंकड़ों के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक ‘नरेंद्र मोदी’ कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. पड़ोसी देश में 88% लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी’ को सर्च किया. इस मामले में उन्होंने भारतीयों को भी पीछे छोड़ दिया है.
पाकिस्तान में मोदी को लेकर इतनी उत्सुकता क्यों है?
बालाकोट
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के लोगों के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह बालाकोट के बाद पाकिस्तान की किरकिरी है. वहां की सेना ये कबूल करने में नाकाम है कि भारत उसके घर में घुसकर आतंकवादियों को मार गया फिर भी दुनिया पीएम मोदी के साथ खड़ी हो गई.
बलूचिस्तान
पाकिस्तान की चिंता बलूचिस्तान को लेकर भी है. जहां उसकी सेना के अत्याचार के खिलाफ स्थानीय लोग हथियार उठा चुके हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को डर है कि मोदी के आने से उसके खिलाफ बगावत तेज हो सकती है.
अर्थव्यवस्था
अपनी गलती को भारत पर डालना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. जिसे प्रधानमंत्री मोदी की वापसी का संकेत दे रहे एग्जिट पोल्स ने और भी गहरा कर दिया है. अब पाकिस्तान को डर ये है कि उसकी अर्थव्यवस्था चौपट है. लेकिन भारत तेजी से दुनिया की महाशक्ति बनता जा रहा है. ऐसे में भविष्य में भी अगर मोदी की तरफ से बालाकोट जैसी कार्रवाई हुई तो चीन भी उसका साथ नहीं देगा.
भारत की कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही भारत ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की. पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक करने का काम भी मोदी ने ही किया. इसीलिए पाकिस्तान का डरना स्वाभाविक है कि अगर मोदी लौटे और उसके आतंकियों ने कोई ऊंच नीच की तो भारत की कार्रवाई को पूरी दुनिया एक सुर में सही ठहराएगी.
यह भी पढ़ें- NDA की डिनर पार्टी: सभी दलों ने पीएम पर जताया भरोसा, मोदी बोले- EVM पर विपक्ष का हंगामा गैरजरूरी विवाद NDA के डिनर में शामिल होने से पहले नीतीश बोले, बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा चुनाव नतीजे: हर सीट, हर उम्मीदवार, हर सूबे के सभी इलाके, हर पहलू से हम बताएंगे सबसे सटीक नतीजे चुनावी नतीजों को लेकर सट्टा बाज़ार गरमाया, NDA की जीत पर लगा हजारों करोड़ रुपये का सट्टा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)