नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने तीसरे चरण में हो रहे मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के गोवा संयोजक एल्विस गोम्स ने आरोप लगाया है कि अन्य पार्टियों के वोट बीजेपी को ट्रांसफर किए जा रहै है. एल्विस गोम्स ने आरोप लगाया कि मॉक पोलिंग में सभी पार्टी को बराबर-बराबर के वोट डाले गए, लेकिन जब काउंटिंग हुई तो बीजेपी को अधिक वोट मिले.


एल्विस गोम्स  ने कहा, '' गोवा में 34 एसी में बूथ नंबर 31 पर 6 उम्मीदवारों में सभी को 9 वोट डाले गए, लेकिन बीजेपी के खाते में 17 वोट पड़े, कांग्रेस 9 आम आदमी पार्टी को आठ और वहीं निर्दलीय उम्मीदवार को एक वोट मिला है. यह लूट है. गोवा चुनाव आयोग के दावे खोखले हैं.''





एल्विस गोम्स के आरोपों का समर्थन करते हुए आम आदमी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ''गोवा में खराब ईवीएम दूसरों के वोटों को बीजेपी में ट्रांसफर कर रहा है. क्या ये वास्तव में खराब हैं या इस तरह से ही बनाए गए हैं?



बता दें कि आम आदमी पार्टी के आरोप पर गोवा चुनाव आयुक्त ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और मामले पर अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा.''