नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने स्थानीय पत्रकारों और नीलसन के साथ मिलकर हर राज्य की हर सीट का सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ अबतक देश के 13 राज्यों की 254 लोकसभा सीटों पर सर्वे कर चुका है. सर्वे में चौंकाने वाले आकंड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक, अगर इन 13 राज्यों की 254 सीटों पर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है. लेकिन अगर साल 2014 के लोकसभा चुनावों से इन 254 सीटों की तुलना करें तो बीजेपी को नुकसान हो रहा है. जानें किस राज्य में किसके पास कितनी सीटें आती दिख रही हैं.
राज्य के नाम पर क्लिक करें और देखें सभी सीटों का सर्वे-
ABP न्यूज़ अबतक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब-हरियाणा, हिमाचल-उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और राजस्थान सहित 13 राज्यों का सर्वे कर चुका है. इन 13 राज्यों में लोकसभा की 254 सीटें हैं.
254 सीटों में बीजेपी को 153 और कांग्रेस को 61 सीटें- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, अगर इन 13 राज्यों की 254 सीटों पर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 153 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 61 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 40 सीटें जाती दिख रही हैं.
बीजेपी को 17 सीटों का नुकसान, कांग्रेस को 42 सीटों का फायदा- सर्वे
बड़ी बात यह है कि साल 2014 के चुनाव में बीजेपी को इन 13 राज्यों की 254 सीटों पर 170 और कांग्रेस को सिर्फ 19 सीट मिली थी. जबकि अन्य के खाते में 65 सीटें गई थीं. ऐसे में अगर पिछले लोकसभा चुनाव से तुलना की जाए तो बीजेपी को इस बार 17 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस को 42 सीटों का फायदा मिल सकता है. अन्य को भी 25 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
किस राज्य में किसको कितनी सीटें-
मध्य प्रदेश- बीजेपी 24, कांग्रेस 5
छत्तीसगढ़- बीजेपी 3, कांग्रेस 8
राजस्थान- बीजेपी 19, कांग्रेस 6
हरियाणा- बीजेपी 8, कांग्रेस 2
पंजाब- बीजेपी-अकाली 2-2 और कांग्रेस 9
हिमाचल- सभी 4 सीटें बीजेपी
उत्तराखंड- बीजेपी 4, कांग्रेस 1
जम्मू-कश्मीर- नेशनल कॉन्फ्रेंस 3, बीजेपी 2 और कांग्रेस 1
पश्चिम बंगाल- टीएमसी 31, बीजेपी 8, कांग्रेस 3
महाराष्ट्र- एनडीए 37, यूपीए 11
गुजरात- बीजेपी 20, कांग्रेस 6
ओडिशा- बीजेपी 13, बीजेडी 7 और कांग्रेस 1
झारखंड- एनडीए 9, यूपीए 5
यह भी पढ़ें-
तेज प्रताप की खुली धमकी, नहीं मिली दो सीटें तो अपना मोर्चा बनाकर 20 सीटों पर उतारूंगा अपने उम्मीदवार
वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे उम्मीदवार, अमित शाह ने की घोषणा
गिरिराज के बिगड़े बोल- कन्हैया-तनवीर को कहा नाग और सांप, बोले- कुचल दिया जाएगा फन
राबड़ी देवी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बिहार आने से पहले 2014-2015 के भाषण वाला वीडियो देख लीजिएगा
वीडियो देखें-