शांति की पेशकश का अलगाववादियों ने नहीं दिया जवाब, तभी हुई सख्त कार्रवाई- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने जम्मू संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर के समर्थन में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अलगाववादियों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जएंगे.
![शांति की पेशकश का अलगाववादियों ने नहीं दिया जवाब, तभी हुई सख्त कार्रवाई- राजनाथ सिंह lok sabha election 2019 action against the separatists when he does not responding to the peace offer says rajnath singh शांति की पेशकश का अलगाववादियों ने नहीं दिया जवाब, तभी हुई सख्त कार्रवाई- राजनाथ सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/05174228/rajnathsingh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
माढ़ (जम्मू कश्मीर): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार की ओर से शांति की पेशकश पर जवाब देने में विफल रहने के बाद अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
उन्होंने राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को परामर्श जारी किया गया है. राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी उनके साथ खड़े रहने का निर्देश दिया है.
राजनाथ ने जम्मू संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर के समर्थन में यहां की गई चुनावी रैली में कहा, ''बातें हो रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं. हमने कुछ संगठनों को प्रतिबंधित किया है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे.''
उन्होंने कहा कि केंद्र ने अलगाववादियों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया.
जम्मू-कश्मीर
पहला चरण, 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला)
चौथा चरण, 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला)
पांचवां चरण, 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा), लद्दाख
धारा 370: महबूबा की BJP को चेतावनी- ‘आग से नहीं खेलें, ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदुस्तां वालों’
अगर धारा 370 को हटाते हैं तो जम्मू कश्मीर पर भारत का कब्जा अवैध हो जाता है- महबूबा मुफ्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)