बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- राजनीति में खत्म हो रही 'प्रेम और दोस्ती' को वापस लाना है
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी पार्टी बडी है. उसका कारण अखबारों ने हमें बड़ा नहीं बनाया है, टीवी के स्क्रीन पर हम बडे़ नहीं बने हैं, हम बडे़ परिवारों से नहीं आये हैं. हम छोटे कार्यकर्ता हैं, जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, हम वो ग्वाले हैं.
वाराणसीः लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में''प्रेम और दोस्ती' खत्म हो रही है, जिसे वापस लाना है. मोदी ने यहां 1819 बूथ अध्यक्षों और 226 सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा,''हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है. आप मोदी के सिपाही हैं. टीवी और भाषण में जो हम झगड़ा करते हैं उससे प्रेरणा मत लीजिए.''
उन्होंने कहा, ''दोस्ती और प्रेम राजनीति में जो खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है. कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिन्ता मत करो.'' प्रधानमंत्री ने कहा,''आप भी, जिसको जो गाली देनी है, वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो. मैं गंदी से गंदी चीज से भी खाद बनाता हूं. कितना ही गंदा कूड़ा कचरा हो, मैं उसमें खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं.''
पीएम ने बताया मैं भी रहा हूं बूथ कार्यकर्ता
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ''कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम की, आपके पसीने की महक आ रही थी. डगर डगर मैं अनुभव करता था कि काशी के मेरे कार्यकर्ताओं ने इतनी भयंकर गर्मी में घर घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा. मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं. मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है.''
मोदी ने कहा, ''हमारे देश में इतने चुनाव हुए हैं. चुनाव होने के बाद राजनीतिक पंडितों को अपनी माथापच्ची करनी पडे़गी कि आजादी के बाद इतने चुनावों में इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' (सत्ता के पक्ष में लहर) देख रहा है.'
उन्होंने कहा, ''जनता ने मन बना लिया है. इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है. जनता हमें जितना प्यार दे रही है, उसके प्रति हमें हर पल आभार जताना है. कार्यकर्ता का परिश्रम और प्रजा का प्रेम ऐसा अद्भुत संगम कल था. उसी में से दिव्यता की अनुभूति होती है.''
रोड शो में भीड़ से गदगद हुए पीएण मोदी
उल्लेखनीय है कि कल गुरूवार को मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया, जिसमें लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मोदी ने कहा,''मैं पूरे देश का चुनाव देख रहा हूं. देश की जनता पांच साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशाएं, अपेक्षाएं और आकांक्षाएं लेकर हमसे जुड़ गयी है. ये बहुत बड़ा सौभाग्य है.''
पीएम ने कहा कि पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है क्योंकि पहले सरकारें बनती थीं. लोग सरकारें बनाते थे. सरकार चलती है, लोगों ने ये भी देखा है. सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और जनता सरकार बनाती है.
उन्होंने कहा, ''मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया. प्रधानमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं. प्रधानमंत्री होने के नाते जो दायित्व है, मैं उसमें सजग हूं लेकिन एमपी के नाते जो जिम्मेदारी है, उसमें भी सजग हूं और बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में भी उतना ही कार्यकर्ता के नाते ये आपने मुझे सिखाया है.''
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी पार्टी बडी है. उसका कारण अखबारों ने हमें बड़ा नहीं बनाया है, टीवी के स्क्रीन पर हम बडे़ नहीं बने हैं, हम बडे़ परिवारों से नहीं आये हैं. हम छोटे कार्यकर्ता हैं, जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, हम वो ग्वाले हैं. जैसे राम जी के पास हनुमान जी की पूरी वानर सेना थी, जैसे छत्रपति शिवाजी के पास छोटे छोटे किसान थे, मालवे थे, वैसे हम भारत मां के छोटे छोटे सिपाही हैं.''
वाराणसी में रोड शो के दौरान मुस्लिम मोहल्ले में PM को मिला शॉल, मोदी ने भी बरसाए फूल, 15 बड़ी बातें
काशी के लोगों ने प्यार-दुलार दिया, कल जैसा रोड शो काशीवासी ही कर सकते थे- पीएम मोदी