नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. यह 48 साल बाद होगा कि किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. मतों की गिनती अभी जारी है और बीजेपी 302 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और एक पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी को इस बार सिर्फ 52 सीटें मिली हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद अमेठी से चुनाव हार गए हैं. हालांकि, वह केरल के वायनाड सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. यहां जानिए तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके का कैसा रहा है प्रदर्शन.
एआईएडीएमके और डीएमके का प्रदर्शन-
एआईएडीएमके का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया है. पार्टी सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब रही है. डीएमके ने राज्य में शानदार प्रदर्शन किया है और पार्टी ने धमाकेदार वापसी करते हुए राज्य में 23 सीटें जीती है. राज्य में कांग्रेस ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है और पार्टी 8 सीटें जीतने में कामयाब रही है. अन्य पार्टियों में सीपीआई ने 2, सीपीएम ने 2, इंडियन मुस्लिम लीग ने एक और एक अन्य पार्टी को एक सीट मिली है.
2014 में एआईएडीएमके और डीएमके का प्रदर्शन-
2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीमके को 37 सीटें मिली थी जबकि डीएमके 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. यहां 2014 में पीएमके को एक सीट मिली थी. 2019 के चुनाव में एआईएडीएमके को राज्य में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.
जयललिता और करुणानिधि की अनुपस्थिति में लड़ा गया चुनाव-
बता दें कि तमिलनाडु का यह पहला चुनाव था जिसमें एआईएडीएमके और डीएमके दोनों ही पार्टियों में से किसी के दिग्गज नेता मैदान में नहीं थे. बता दें कि एआईएडीएमके चीफ और तमिलनाडु की सीएम रहीं जयललिता का साल 2016 में निधन हो गया था और डीएमके चीफ करुणानिधि का पिछले साल निधन हो गया था. इस कारण एआईएडीएमके और डीएमके बाकी नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी की ऐतिहासिक जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पुतिन समेत इन वैश्विक राजनेताओं ने दी बधाई
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी आलाकमान से करुंगा बात: कैप्टन अमरिंदर
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से जीती, पार्थ पवार को करना पड़ा हार का सामना