Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यानी 18 अप्रैल को देश की 95 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई बड़े नेता चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 19 मार्च को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल में आयोग द्वारा पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किए जाने के कारण गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर ही मतदान होगा.
इस चरण में जिन 95 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से 2014 में एआईएडीएमके 36 सीटें जीतकर पहले नंबर की पार्टी बनी थी. वहीं सत्ता में आने वाली बीजेपी को इन 95 में से 27 सीटों पर ही जीत मिली थी. कांग्रेस इन 95 में से 12 सीटे जीतकर तीसरे नंबर पर रही थी.
मोदी लहर में भी चला था जयललिता का जादू
2014 के चुनावी नतीजों में एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में कमाल किया था. एआईएडीएमके ने राज्य की 39 में से 37 सीटों पर कमाल किया था. मोदी लहर में भी जयाललिता का जादू जमकर चला था. बीजेपी इस चरण की 95 में से 27 सीटें ही जीत पाई थी.
कांग्रेस के लिए 2014 में दूसरा चरण बड़ा झटका देने वाला साबित हुआ. कांग्रेस केवल 12 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. इतना ही नहीं तमिलनाडु में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी डीएमके एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाए थे.
नीतीश के खाते में गई थी सिर्फ एक सीट
दूसरे चरण की 95 सीटों में से शिवसेना और बीजेपी 4-4 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. जेडीएस और आरजेडी को इस चरण में 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. सीपीएम को एक सीट मिली थी. जेडीयू, एनसीपी, पीडीपी, पीएमके, टीएमसी, एआईएनआरसी और एआईयूडीएफ के खाते में 1-1 सीट गई थी.