दिल्ली: आप-कांग्रेस गठबंधन नहीं होने पर छलका अजय माकन का दर्द, कहा- होता तो सातों सीटें जीतते
कांग्रेस नेता और नई दिल्ली संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार अजय माकन ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब जब आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ है. यहां से कांग्रेस का सातों सीट जीतना मुश्किल है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और नई दिल्ली संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार अजय माकन ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब जब कांग्रेस का आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन नहीं हुआ है ऐसे में पार्टी का दिल्ली में सातों लोकसभा सीटें जीतना मुश्किल है.
कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर आप-कांग्रेस का गठबंधन होता तो हम सभी सीट 2-3 लाख वोटों के मार्जिन से जीतते, लेकिन अब हम सभी सीटें नहीं जीतेंगे और हारने का अंतर काफी कम होगा."
अजय माकन ने खुद को नई दिल्ली सीट की लड़ाई में बीजेपी उम्मीदवार मीनाझी लेखी और आप उम्मीदवार ब्रिजेश गोयल से आगे बताया है. इसके पीछे उन्होंने इस सीट से अपना अनुभव बताया. बता दें कि अजय माकन नई दिल्ली से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यहां से साल 2004 और 2009 में जीत भी दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट मीनाक्षी लेखी ने अजय माकन को हराया था.
कांग्रेस नेता ने कहा कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उनके चुनावी वादे में यहां सीलिंग को बंद करना, सरकारी कर्मचारिरयों की समस्या को दूर करना और स्लम का विकास करना प्रमुख है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बोलीं प्रियंका गांधी- मैंने वहीं किया जो पार्टी ने कहा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस