यहां जानें, दिल्ली में कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की दौलत, कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को नामांकन के दौरान अपनी संपत्ती का खुलासा करना होता है. आयोग के सामने हलफनामा दायर कर इस बात की जानकारी देनी होती है कि उनके पास कितनी संपत्ती है.
नई दिल्लीः दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन के समय दिए गए हलफनामे में उम्मीदवारों ने अपनी संपत्तियों के बारे में खुलासा किया है. कांग्रेस उम्मीदवारों में महाबल मिश्रा सबसे अमीर उम्मदीवार हैं.
महाबल मिश्रा
आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ती फिलहाल 45.07 करोड़ है. साल 2014 की तुलना में उनकी संपत्ती में करीब सात करोड़ का इजाफा देखने को मिला है. साल 2014 में उनकी संपत्ती 38.82 करोड़ रुपये थी. महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
अजय माकन
कांग्रेस उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर अजय माकन हैं. जिनकी संपत्ती इस साल 22.74 करोड़ है. साल 2014 के हलफनामे में माकन ने बताया था कि उनके पास 5.76 करोड़ रुपये थे.
हलफनामे के मुताबिक माकन की संपत्ती में करीब 17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कांग्रेस ने माकन को नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है.
बिजेंद्र सिंह
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में 12.14 करोड़ संपत्ती के साथ मुक्केबाज बिजेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर हैं. पार्टी के टिकट पर बीजेंद्र सिंह दक्षिणी दिल्ली से किस्मत आजमा रहे हैं. इनके खिलाफ बीजेपी के टिकट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी और आप की ओर से राघव चड्डा चुनौती पेश कर रहे हैं.
जेपी अग्रवाल
चांदनी चौक सीट से कांग्रेस ने जय प्रकाश अग्रवाल को चुनवी मैदान में उतारा है. साल 2014 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके पास कुल 8.39 करोड रुपये की संपत्ती है. हालांकि, इस बार उन्होंने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास 9.61 करोड़ की संपत्ती है.
अरविंदर सिंह लवली
पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली पर दांव खेला है. पार्टी ने इस सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने कहा है कि उनके पास कुल 5.04 करोड़ की संपत्ती हैं. लवली साल 2014 में चुनाव नहीं लड़े थे.
शीला दीक्षित
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और शीला दीक्षित उतर पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं. शीला दीक्षित ने आयोग को दिए अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 4.92 करोड़ की संपत्ती है. वह साल 2014 में चुनाव नहीं लड़ी थीं.
राजेश लिलौठिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे राजेश लिलौठिया के पास 4.42 करोड़ रुपये की संपत्ती है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में दिया. राजेश लिलौठिया साल 2014 में चुनाव नहीं लड़े थे.
जानिए- दिल्ली में बीजेपी के 6 उम्मीदवारों की दौलत, गौतम गंभीर-मनोज तिवारी में कौन हैं बड़े अमीर
क्या आप पक्के गुजराती हैं? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को सुनाया चुटकुला, देखिए