Lok Sabha Election 2019: जानिए- सातों चरण के नामांकन से लेकर वोटिंग तक की सारी जरूरी जानकारी
Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने इस बार 7 चरण में चुनाव करवाने का फैसला किया है. सभी चरण के चुनाव होने के बाद 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा.
Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार चुनाव आयोग ने 7 चरण में चुनाव करवाने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को होगी, जबकि 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. 23 मई को नतीजों की घोषणा के साथ ही देश में नई सरकार के बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.
पहला चरण
18 मार्च 2019 सोमवार के दिन चुनाव आयोग पहले चरण के मतदान के अधिसूचना जारी करेगा. 25 मार्च तक उम्मीदवार पहले चरण के लिए नामांकन भर पाएंगे. 28 मार्च तक उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने का मौका रहेगा. इसके बाद 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा.
दूसरा चरण
19 मार्च को चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी करेगा. दूसरे चरण के लिए 26 मार्च तक उम्मीदवारों के पास नामांकन भरने का मौका रहेगा. दूसरे चरण के लिए 29 मार्च तक नामंकन वापस लिया जा सकता है. 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा.
तीसरा चरण
28 मार्च को तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के बाद 4 अप्रैल तक तीसरे चरण के लिए नामांकन अप्लाई किए जा सकते हैं. 8 अप्रैल तक उम्मीदवारों के पास अपने नामांकन वापस ले सकते हैं. 23 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी.
चौथा चरण
चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी करेगा. 9 अप्रैल तक चौथे चरण के लिए नामांकन अप्लाई किया जा सकता है. 12 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन वापस ले पाएंगे. 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए चुनाव होगा.
पांचवा चरण
पांचवे चरण के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी. 17 अप्रैल तक उम्मीदवार पांचवें चरण के लिए नॉमिनेशन अप्लाई कर पाएंगे. 20 अप्रैल तक उम्मीदवारों के पास अपने नॉमिनेशन वापस लेने का मौका रहेगा. 6 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होगा.
छठा चरण
16 अप्रैल को छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी होगी. 23 अप्रैल तक छठे चरण के लिए नॉमिनेशन अप्लाई होंगे. 26 अप्रैल तक उम्मीदवारों के पास अपने नॉमिनेशन वापस लेने का मौका रहेगा. 12 मई को छठे चरण के लिए मतदान होगा.
सातवां चरण
22 अप्रैल को सातवें और आखिरी चरण के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 29 अप्रैल तक आखिरी चरण के लिए नॉमिनेशन अप्लाई किया जा सकता है. 2 मई तक उम्मीदवारों को नॉमिनेशन वापस लेने का मौका दिया जाएगा. 19 मई को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी.
नतीजे
सभी चरणों की वोटिंग होने के बाद चुनाव आयोग 23 मई को नतीजों का एलान कर देगा.