नई दिल्ली: छठे चरण में दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी 10 सीटों के अलावा यूपी की 14, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 तथा झारखंड की 4 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में 10 करोड़ 16 लाख से अधिक मतदाता 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.


जिन राज्यों में मतदान होना है, उनमें बिहार और झारखंड को छोड़कर अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. बिहार की बाल्मीकि नगर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पांच विधानसभा सीटों और झारखंड की गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूमि लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.


झारखंड की धनबाद के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम छह 6 तक मतदान होगा. इस चरण के चुनाव मैदान में कुल 979 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें दिल्ली की 7 सीटों के लिये कांग्रेस, बीजेपी और आप सहित विभिन्न दलों के 164 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में यूपी की आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर, मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से, बीजेपी से राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में और राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से बतौर बीजेपी उम्मीदवार और जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला हिसार से चुनाव मैदान में हैं.


दिल्ली की सात सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बतौर कांग्रेस उम्मीदवार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.


बिहार में केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी के टिकट पर और वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह बतौर आरजेडी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इच चरण में राज्य की पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और वैशाली के अलावा शिवहर, महराजगंज, बाल्मीकि नगर , गोपालगंज और सिवान सीट पर चुनाव हो रहा है. पिछले पांच चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 424 सीटों पर मतदान हो चुका है.


दिल्ली में वीआईपी वोटर्स के वोटिंग का समय-

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद – जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे के करीब वोट करेंगे- (वोटिंग के बाद विजुअल जारी किये जाएंगे)

  • प्रणब मुखर्जी– दोपहर 2.30 बजे एनपी प्राइमरी स्कूल, के कामराज लेन

  • सोनिया गांधी– सुबह 9 से 10 बजे के बीच निर्माण भवन में वोट करेंगी

  • राहुल गांधी– सुबह 10 बजे एनपी कोएड सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल औरंगजेब लेन

  • प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा– सुबह 11 बजे के करीब विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंड्री स्कूल, लोधी स्टेट

  • मेनका और वरुण गांधी– सुल्तानपुर में रहेंगे, वोट नहीं करेंगे

  • उपराज्यपाल अनिल बैजल- सुबह 7.30 से 7.45 बजे के बीच सेंट जॉन स्कूल, जीके-3

  • अरविंद केजरीवाल- सुबह 10.30 बजे ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, राजपुर रोड

  • मनीष सिसोदिया- सुबह 7.30 बजे डी-पार्क पांडव नगर स्कूल

  • सुरेश सोनी (आरएसएस सह-सरकार्यवाह)- सुबह 7 बजे 'नवोदय बाल विद्यालय (नाज सिनेमा के पास)' झंडेवालान

  • राममाधव(बीजेपी महासचिव)- सुबह 7 बजे नवोदय बाल विद्यालय (नाज सिनेमा के पास)' झंडेवालान

  • अरुण कुमार(संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख)- सुबह 7 बजे 'डी.आई. खान सीनियर सेकंडरी स्कूल, न्यू राजेंद्र नगर

  • संजय सिंह- सुबह 9 बजे डीटीई ए सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल बी-1 ब्लॉक, जनकपुरी

  • नलिन कोहली- सुबह 10 बजे डॉन बोस्को स्कूल, जीके-2, अलकनंदा

  • जगदीश मुखी- सुबह 10 बजे एमसीडी स्कूल सी4ई ब्लॉक जनकपुरी

  • सौरभ भारद्वाज- सुबह 7 बजे चिराग दिल्ली, एसडीएमसी स्कलू, प्राचीन शिव मंदिर के पास

  • सोमनाथ भारती- सुबह 9 बजे एमसीडी प्राइमरी ब्वॉयज स्कूल, मालवीय नगर

  • स्वरा भास्कर- जेएनयू के पास में केंद्रीय विद्यालय में वोट डालेंगी