Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से 91 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सुबह से ही लाइन में लगे हुए दिखे. लोगों में वोट करने और अपने पसंद के उम्मीदवार चुनने का उत्साह देखने को मिल रहा है.


जिन इन 91 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं वहां कुल 1279 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे है. इस बार लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग होगी. आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. आइए सबसे पहले नज़र डालते हैं पहले चरण की वोटिंग को लेकर खास बातें.


पहला चरण- महत्वपूर्ण बातें




  • पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग होगी, उसमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं.

  • पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

  • इन 1279 उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 89 है.

  • पहले चरण में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 72.12 फीसदी वोटिंग हुई थी.

  • 8 अप्रैल 2019 तक इन 91 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 रैलियां और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 20 रैलियां की हैं.


साल 2014 में पहले चरण में किस पार्टी ने जीती थी कितनी सीटें


बीजेपी- 32 सीटें


टीडीपी- 16 सीटें


टीआरएस- 11 सीटें


वाईएसआई कांग्रेस- 9 सीटें


कांग्रेस- 7 सीटें


बीजेडी- 4 सीटें


शिवसेना- 2 सीटें


टीएमसी- 2 सीटें


सीपीएम- 1 सीट


एलजेपी- 1 सीट


एनसीपी- 1 सीट


एनपीईपी- 1 सीट


एनपीएफ- 1 सीट


पीडीपी- 1 सीट


एसडीएफ- 1 सीट


एएमआईएम- 1 सीट


जानें किस राज्य में होगी वोटिंग, वहां किस सीट पर कितने उम्मीदवार खड़ें हैं और पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत क्या रहा था और वो सीट कौनसी पार्टी जीती थी.


अंडमान निकोबार


अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट बीजेपी ने जीती थी और यहां 70.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.


आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. इन 25 सीटों पर 319 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार टीडीपी ने 15 सीट, वाईएसआर कांग्रेस ने 8 सीट और बीजेपी ने 2 सीट जीती थी और यहां 78.97 फीसदी वोटिंग हुई थी.


अरुणाचल प्रदेश


अरुणाचल प्रदेश में कुल दो लोकसभा सीट है. पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. यह सीट अरुणाचल प्रदेश पश्चिम और अरुणाचल प्रदेश पूर्व लोकसभा सीट है. इन 2 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां एक सीट कांग्रेस ने और एक सीट बीजेपी ने जीती थी और यहां 79.88 फीसदी वोटिंग हुई थी.


असम


असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर पहले चरण में चुनाव है. इन 5 सीटों पर 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां एक सीट कांग्रेस ने और 4 सीट बीजेपी ने जीती थी और यहां 78.66 फीसदी वोटिंग हुई थी.


बिहार


बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर आज मतदान है. बिहार की औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण में आज मतदान है. इन 4 सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की चारों सीटें एनडीए (बीजेपी 4 और एलजेपी 1) ने जीती थी और यहां 51.82 फीसदी वोटिंग हुई थी.


छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभी सीट में से 1 सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. इस 1 सीट पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां बीजेपी जीती थी और इस सीट पर 59.32 फीसदी वोटिंग हुई थी.


जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से 2 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होगा. पुंछ और बारामुला लोकसभी सीटों पर आज मदतान हो रहे हैं. इन 2 सीटों पर 33 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की एक सीट बीजेपी और एक पीडीपी ने जीती थी और यहां 53.56 फीसदी वोटिंग हुई थी.


लक्षद्वीप

लक्षद्वीप के एकमात्र लोकसभी सीट पर आज मतदान हो रहा है. इस एक सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट एनसीपी ने जीती थी और यहां 86.62 फीसदी वोटिंग हुई थी.


महाराष्ट्र


महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से आज 7 सीटों पर चुनाव होगा. ये सात लोकसभा सीट रामटेक, वर्धा, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गढ़चिरौली चिमूर, यवतमाल-वाशिम और चंद्रपुर सीट है.इन 7 सीटों पर 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की सातों सीटें एनडीए (बीजेपी 5 और शिवसेना 2) ने जीती थी और यहां 64.15 फीसदी वोटिंग हुई थी.


मणिपुर


मणिपुर में दो लोकसभा सीट है. इनमें से एक सीट पर आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. बाहरी मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान हो रहा है. इस एक सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट कांग्रेस ने जीती थी और यहां 84.12 फीसदी वोटिंग हुई थी.


मेघालय


मेघालय में कुल दो लोकसभा सीट है. पहले चरण में दोनों सीटों पर वोटिंग है. यह दोनों लोकसभा सीट तुरा और शिलॉन्ग लोकसभा सीट है. इन 2 सीटों पर 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की एक सीट कांग्रेस और एक एनपीईपी ने जीती थी और यहां 70.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.


मिजोरम


मिजोरम में कुल एक ही सीट लोकसभा की है और इस सीट पर पहले चरण में मतदान हो रहा है. इस एक सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट कांग्रेस ने जीती थी और यहां 61.95 फीसदी वोटिंग हुई थी.


नागालैंड

यहां सिर्फ एक सीट पर चुनाव होगा. इस एक सीट पर 4 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट कांग्रेस ने जीती थी और यहां 87.91 फीसदी वोटिंग हुई थी.


ओडिशा


ओडिशा में कुल 21 लोकसभा सीट है. इन 21 सीटों में से 4 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है. ये चार सीट कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर और कोरापुट लोकसभा सीट है. इन 4 सीटों पर 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की चारों सीटें बीजेडी ने जीती थी और यहां 64.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.


सिक्किम


सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान है. इस एक सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट एसडीएफ ने जीती थी और यहां 83.64 फीसदी वोटिंग हुई थी.


तेलंगाना

तेलंगाना के सभी 17 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होगा. इन 17 सीटों पर 443 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 11 सीटें टीआरएस, दो सीटें कांग्रेस, एक सीट बीजेपी, एक सीट वाईएसआर कांग्रेस, एक सीट टीडीपी और एक सीटी एआईएमआईएम ने जीती थी. यहां 71.17 फीसदी वोटिंग हुई थी.


त्रिपुरा

त्रिपुरा में कुल दो लोकसभा सीट हैं. इनमें से एक सीट पर पहले चरण में चुनाव होगा. यह त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट है. इस एक सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट सीपीएम ने जीती थी और यहां 86.17 फीसदी वोटिंग हुई थी.


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं. ये सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीटें हैं. इन 8 सीटों पर 96 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 8 सीटें बीजेपी ने जीती थी और यहां 66.52 फीसदी वोटिंग हुई थी.


उत्तराखंड


उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. इन 5 सीटों पर 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 5 सीटें बीजेपी ने जीती थी और यहां 60.72 फीसदी वोटिंग हुई थी.


पश्चिम बंगाल


पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से 2 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है. यह 2 सीट कूचबिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीट है. इन दो सीटों पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार ये दोनों सीट टीएमसी ने जीती थी और यहां 82.96 फीसदी वोटिंग हुई थी.


बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले चरण में बड़े चेहरों की बात करें तो मुजफ्फरनगर सीट से आरएलडी के अजित सिंह और बीजेपी के संजीव बालियान के बीच मुकाबला है. वहीं, बागपत सीट से अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी का मुकाबला बीजेपी के सत्यपाल सिंह से होगा.


यह भी देखें