पूरी जानकारी: ‘मोदी लहर’ में 303 सीटें जीतकर BJP ने रचा इतिहास, जानें NDA-UPA में किसने कितनी सीटें अपने नाम की
बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 303 सीटें जीती हैं. वहीं एनडीए ने 352 सीटों पर अपना परचम लहराया है. कांग्रेस ने इस चुनाव में सिर्फ 52 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं, यूपीए 87 सीटों पर ही सिमट गया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे अब पूरी तरह से साफ हो गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी और एऩडीए ने वो कर दिखाया है, जो आज से पहले कभी कोई ना कर पाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. साल 2014 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 303 सीटें जीती हैं. वहीं एनडीए ने 352 सीटों पर अपना परचम लहराया है. कांग्रेस ने इस चुनाव में सिर्फ 52 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं, यूपीए 87 सीटों पर ही सिमट गया. इस चुनाव में अन्य को 103 सीटें मिली हैं. जानिए एनडीए और यूपीए गठबंधन में शामिल किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं.
सबसे पहले बात एनडीए की-
एनडीए की मुख्य पार्टी बीजेपी ने 272 के जादुई आंकड़े को पार करके 303 सीटें अपने नाम की हैं. वैसे तो एनडीए में 30 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी पार्टिया हैं, लेकिन 352 के आंकड़े तक पहुंचने में इस गठबंधन की सिर्फ 11 पार्टियों का सहयोग है.
यहां देखें- NDA में शामिल किस पार्टी ने कितनी सीटों पर जीत दर्ज की है?
अब बात यूपीए की-
यूपीए गठबंधन की मुख्य पार्टी कांग्रेस ने इस चुनाव में सिर्फ 52 सीटें ही अपने नाम की हैं. जबकि यूपीए की सहयोगी पार्टी डीएमके ने 23, एनसीपी ने 5, आईयूएमएल और एनसीपी ने 3-3 और जेएमएम-जेडीएस ने 1-1 सीट पर कब्जा किया है. यूपीए को कुल 87 सीटें मिली हैं.
किन राज्यों में फिसड्डी साबित हुई बीजेपी?
‘मोदी सुनामी’ के बावजूद कई राज्यों में बीजेपी फिसड्डी साबित हुई है. यहां क्षेत्रीय पार्टियों और कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिन राज्यों में मोदी मैजिक नहीं चल पाया वो राज्य पंजाब, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना हैं. पंजाब में 11 लोकसभा सीटों में से अकाली दल (2)-बीजेपी (2) गठबंधन को 4 सीटें मिली हैं. 20 सीटों वाले केरल, 39 सीटों वाले तमिलनाडु और 25 सीटों वाले आंध्र प्रदेश में खाता खोलने की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी को इस बार भी निराशा हाथ लगी. वहीं, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने सिर्फ 4 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को तमिलनाडु में तो BJP को बिहार में हुआ गठबंधन का फायदा, जानें- इस चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का प्रदर्शन कैसा रहा 17 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में खाता भी नहीं खोल सकी कांग्रेस लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करने वाली कांग्रेस इस बार कुल 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में खाता भी खोल नहीं सकी. नतीजों के मुताबिक कांग्रेस आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, दिल्ली, ओडिशा, सिक्किम, राजस्थान, चंडीगढ़, दागर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप में एक भी सीट नहीं जीत पाई है. कांग्रेस सीटों की संख्या के लिहाज से दूसरे सबसे न्यूनतम स्थान पर पहुंच गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में उसने 44 सीटें जीती थीं. वो राज्य जहां बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप बीजेपी ने दो केंद्र शासित राज्यों सहित 7 राज्यों में क्लीन स्वीप किया है. ये राज्य अरूणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दमन एंड दिउ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, त्रिपुरा और उत्तराखंड हैं. इन राज्यों में बीजेपी ने लोकसभा की सभी सीटें अपने नाम की हैं. वहीं, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी ने सिर्फ एक-एक सीट ही गंवाई है. लोकसभा चुनाव: 52 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, राहुल से छिनी अमेठी सीट, लेकिन रिकॉर्ड वोटों से जीते वायनाड