गांधीनगरः लोकसभा चुनाव 2019 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के विधायक और गुजरात के सचिव अल्पेश ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं. अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे सकते हैं.


अल्पेश की क्षत्रिय ठाकोर सेना ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया कि उन्हें कांग्रेस छोड़ देना चाहिए. ठाकोर सेना ने अल्पेश से इस बात का निवेदन भी किया कि वह कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दें.


माना जा रहा है कि वह अगले 24 घंटों में कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं. फिलहाल अल्पेश राधनपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. इस्तीफा देने के बाद वह किस पार्टी में शामिल होंगे अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है.


कुछ ही दिनों पहले अल्पेश ठाकोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. अगर अल्पेश कांग्रेस छोड़ देते हैं तो राज्य में पार्टी के लिए उनका यह कदम बड़ा झटका साबित होगा.


अल्पेश को पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस को उत्तर गुजरात की बनासकांठा, पाटन, महेसाना और साबरकांठा सीट पर काफी नुकसान देखने को मिल सकता है.


गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. देश भर में सात चरण में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


पाकिस्तान के पीएम इमरान बोले- ‘BJP की सरकार आई तो शांति वार्ता के लिए अच्छा, कश्मीर मुद्दे का हल भी संभव’


पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा, 'अगर बीजेपी की सरकार आई तो शांति वार्ता के लिए अच्छा होगा'