नई दिल्ली: शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर घिरी साध्वी प्रज्ञा का बीजेपी बचाव करती हुई दिख रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि साध्वी को फर्जी केस में फंसाया गया. उन्होंने कहा, '' जहां तक साध्वी प्रज्ञा का सवाल है तो कहना चाहूंगा कि हिंदू टेरर के नाम से एक फर्जी केस बनाना गया था, दुनिया में देश की संस्कृति को बदनाम किया गया, कोर्ट में केस चला तो इसे फर्जी पाया गया.''


अमित शाह ने कहा, '' सवाल ये है कि स्वामी असीमानंद जी और बाकी लोगों को आरोपी बनाकर फर्जी केस बनाया तो समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने वाले लोग कहां है, जो लोग पहले पकड़े गए थे, उन्हें क्यों छोड़ा.''






ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''बंगाल में लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कानून व्यवस्था भी विफल हो गई है.'' अमित शाह ने कहा, '' बंगाल में दो चरण के चुनाव के बाद ममता बनर्जी की बौखलाहट स्पष्ट दिख रही है. उन्हें अपनी हार दिख रही है और उसी हताशा से वो अब विपक्ष और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही हैं.''


अमित शाह ने कहा, '' 2019 के आम चुनाव के पहले दो चरण का मतदान पूरा हो गया है. तीसरे चरण का मतदान कल होगा. देशभर से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही उसके अनुसार देश की जनता पूरे उत्साह से मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है.बंगाल में भी बीजेपी के पक्ष में प्रचंड बहुमत की सूचना मिल रही है. ''


अमित शाह ने आगे कहा, '' बंगाल के वोटरों से कहना चाहूंगा की डरने की जरूरत नहीं है. पूरा गांव एक साथ वोट डालने जाए, आपकी सुरक्षा के लिए सीआपीएफ और बीजेपी के कार्यकर्ता लोकतंत्र के प्रहरी बनकर खड़े हैं.'' उन्होंने कहा, '' हिंसा की एक सीमा होती है, लेकिन जब जनता तय करती है परिवर्तन करना है तो इसे कोई बदल नहीं सकता. इस बार जनता ने तय किया है कि टीएमसी को हटाना है और बीजेपी को लाना है.''


आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस


अमित शाह ने आतंकवाद पर अपनी पार्टी की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को दोहराते हुए कहा, ''मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ पिछले पांच साल में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है. हमारे संकल्प पत्र में हमने इस नीति को और आगे बढ़ाने का संकल्प किया है. लेकिन विपक्षी पार्टियां देश की सुरक्षा के अहम मुद्दे पर चुप दिखाई देती है.'' उन्होंने आगे कहा, '' विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है. विपक्ष अपना न कोई नेता, न नीति देश के सामने रख पाया है.''


बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, '' राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बीजेपी स्पष्ट नीति लाई है. चाहे आतंकवाद हो, एनआरसी हो, सिटिजन अमेंडमेंट बिल हो, चाहे धारा 370 और 35ए को हटाने की बात हो. इस सभी बातों पर हमने अपने संकल्प पत्र में स्पष्ट नीति अपनाई है.''


यह भी देखें