सुंदरबनी (जम्मू-कश्मीर): बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की एक रैली में घुसपैठियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से वादा किया कि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की समाप्ति से पहले सभी घुसपैठियों को देश से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने रोहिंग्याओं को देश में घुसने नहीं दिया.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अवैध प्रवासियों को देश के लिए ‘‘दीमक’’ बताया. उन्होंने संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है.


राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित इस सीमावर्ती शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये शाह ने पूछा ‘‘बीजेपी सरकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा काम देश में रोहिंग्याओं की घुसपैठ को खत्म करना था. पीडीपी ने रोहिंग्याओं का राज्य में स्वागत किया. मुझे बताइए कि क्या रोहिंग्याओं की घुसपैठ रुकनी चाहिए या नहीं." अमित शाह के इस सवाल पर भीड़ ने हां पर आजाद लगाई.


जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में लोकसभा का चुनवा होना है. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को यहां होगा जबकि 6 मई को यहां आखिरी चुनाव है. मतों की गिनती 23 मई को होगी.


पहला चरण, 11 अप्रैल- बारामुला और जम्मू
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला)
चौथा चरण, 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला)
पांचवां चरण, 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा), लद्दाख


यह भी पढ़ें-

चुनावी मौसम में काले धन पर शिकंजा, EC ने अब तक 377 करोड़ रुपये नकद जब्त किये

15 राज्यों की 374 सीटों का सर्वे: लोकसभा चुनाव में राज्यवार किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, यहां देखें पूरी लिस्ट

उधमपुर-श्रीनगर हाइवे पर हफ्ते में दो दिन गुजरेगा सुरक्षाबलों का काफिला, निजी गाड़ियों पर रहेगा बैन

देखें वीडियो-