गोरखपुर: आजमगढ़ से एसपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी की तरफ से मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन हम यहां इन दोनों ही नेताओं की चर्चा नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवारी का दावा पेश करने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा की. इन दिनों वो काफी चर्चा में हैं. वजह ये है कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए बेहद ही निराला तरीका अपनाया है.


राजन यादव ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत श्‍मशान घाट से की है. वो अपने गले में सेनेटरी पैड की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस निराले चुनाव प्रचार के बारे में वो बताते हैं कि महिलाओं को इस बात का ज्ञान नहीं है कि उन्‍हें सेनेटरी पैड का इस्‍तेमाल करना चाहिए. इसलिए वे गले में सेनेटरी पैड की माला पहनकर उन्‍हें जागरूक करने निकले हैं. वे घर-घर जाकर महिलाओं का जागरूक करेंगे. वे कहते हैं कि चुनाव जीत गए, तो वेतन से मुफ्त में महिलाओं को सेनेटरी पैड बाटेंगे. चुनाव हार गए तो भीख मांगकर उनकी जरूरत को पूरा करेंगे.


वो पोस्‍टर के माध्‍यम से भी संदेश लिखकर महिलाओं को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. राजन यादव साल 2007 में विधानसभा चुनाव में अर्थी पर बैठकर निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने रिटर्निंग आफिसर के यहां पहुंचे थे. हालांकि, उन्‍हें चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई. लेकिन, वे चर्चा में जरूर आ गए. इसके बाद उन्‍होंने साल 2009 के चुनाव में भी नामांकन अर्थी पर बैठकर दाखिल किया था. उस वक्‍त भी उन्‍होंने मीडिया में खूब सुर्खियां बिटोरी थी. साल 2012 के विधानसभा और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वे चुनाव मैदान में कूदे थे. साल 2017 के चुनाव में भी वे अर्थी पर बैठकर चुनाव मैदान में कूदे थे.


राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने साल 2001 में एमबीए की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद से ही वे लगातार चुनाव में अजब-गजब प्रत्‍याशी के रूप में उतरते रहते हैं. वे प्रधानी से लेकर लोकसभा तक का चुनाव कई बार लड़ चुके हैं. लेकिन, हर बार जीत का दावा करने वाले अर्थी बाबा को अब तक हर बार हार का सामना ही करना पड़ा है. उनका चुनाव कार्यालय हर बार श्‍मशान घाट पर ही होता है.


यह भी पढ़ें-

नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जनसभा के बाद बिरयानी के लिए हुआ बवाल, जम कर चली लाठियां

मुजफ्फरनगर: प्रचार के दौरान बीजेपी और रालोद कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, जोरदार हंगामा

प्रयागराज: आसाम से दिल्ली ले जाई जा रहीं दो बच्चियां ट्रेन से बरामद, मानव तस्करी का शक

देखें वीडियो-