नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले इस पर मनोज तिवारी के रूख की आलोचना की. केजरीवाल ने कहा कि मनोज तिवारी वोट मांगने के लिए आएं तो लोगों को उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल देना चाहिए.
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मनोज तिवारी लोगों को बता रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता.
दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘‘जब वह वोट मांगने के लिए आएं तो उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल दीजिए क्योंकि अब वह कह रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता.’’
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबसे खराब चीज जो की है- वह हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करना है.
आप पार्टी के चीफ केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने देश का सांप्रदायिक सद्भाव खराब कर दिया. सदियों से हम सुनते आ रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई (आपस में हैं) भाई-भाई हैं लेकिन मोदी ने हिंदुओं को मुस्लिमों के खिलाफ करके, सब बिगाड़ दिया.’’
यह भी पढ़ें-
लगातार छठी बार अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूका भारत, फाइनल में दक्षिण कोरिया ने हराया
महबूबा का बड़ा बयान, ‘जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिया तो खत्म हो जाएगा भारत से राज्य का संबंध’
दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
देखें वीडियो-