नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल एक शख्स ने रोड शो के दौरान थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद से दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. आप ने इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाए हैं. तो वहीं बीजेपी ने इसे प्रायोजित थप्पड़ बताया है. घटना के बाद कांग्रेस ने पूछा है कि जब केजरीवाल की टीआरपी घटती है तभी थप्पड़ क्यों पड़ते हैं?


थप्पड़ मारने वाले शख्स की 'आप' कार्यकर्ताओं ने की पिटाई


बता दें कि कल यह घटना उस वक्त हुई जब अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आप उम्मीदवार ब्रजेश गोयल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स उनसे नाराज था. रोड शो के दौरान ही इस युवक ने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया.


केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम सुरेश बताया जा रहा है, जो दिल्ली के ही कैलाश पार्क इलाके का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मारने के बाद उस शख्स को 'आप' कार्यकर्ताओं ने नीचे गिरा लिया और पिटाई की.


क्या मोदी और अमित शाह केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?- सिसोदिया


दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसके लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘’क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? पांच साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके. अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.’’





वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘’दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन अरविंदl का जीवन सबसे असुरक्षित है बार बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं. केजरीवाल की सुरक्षा में बार बार चूक क्या मोदी सरकार केजरीवाल पर किसी बड़े हमले का इंतज़ार कर रही है? या फिर कोई बड़ी साज़िश है?’’


चुनाव के समय ही केजरीवाल पर हमले क्यों होते हैं?- मनोज तिवारी


इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. मनोज तिवारी ने इस घटना को आप प्रायोजित होने की आशंका जताते हुए कहा कि चुनाव के समय ही केजरीवाल पर हमले क्यों होते हैं?


दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने आरोप लगाया कि यह घटना केजरीवाल ने ही रची है ताकि उन्हें दिल्लीवासियों से सहानुभूति मिल सके. उन्होंने कहा, ''यह घटना केजरीवाल की एक पुरानी चाल है. पहले हमले कराते हैं फिर जनता की सहानुभूति चाहते हैं. लेकिन दिल्ली के लोग उनके द्वारा इस राजनीतिक पैंतरेबाज़ी के आगे नहीं झुकेंगे.''


यह भी पढ़ें-


मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया


दिल्ली: केजरीवाल को युवक ने मारा थप्पड़, सिसोदिया बोले- मोदी-शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?

J&K: अनंतनाग जिले में बीजेपी उपाध्यक्ष की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की


EC ने एक और मामले में पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, अब तक 6 मामलों में दे चुका है राहत