चंडीगढ़: सातवें और आखिरी चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में डेरा डाल लिया है. पंजाब में चुनाव प्रचार में व्यस्त केजरीवाल यहां कांग्रेस के साथ-साथ अकाली दल पर भी प्रहार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. केजरीवाल ने आज एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. केजरीवाल से जब पूछा गया कि पंजाब में इस बार आप कितनी सीटें जीत रही है तो उन्होंने कोई आंकड़ा नहीं दिया. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगे ये कहना थोड़ा मुश्किल है.


पंजाब में आप का प्लान साल 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतने का- केजरीवाल


एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’पंजाब की जनता को आप से बहुत उम्मीदें हैं. वह चाहते हैं कि पंजाब में भी दिल्ली के जैसी सरकार हो. यहां भी दिल्ली की तरह स्कूल और अस्पतालों का निर्माण हो.’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में आप का प्लान साल 2014 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें जीतने का है. हालांकि केजरीवाल ने सीट जीतने का कोई आंकड़ा पेश नहीं किया.


सत्ता बदलने के बाद पंजाब की सभी 13 सीटों पर 19 मई को चुनाव, जानें- 2014 में क्या थे नतीजे


पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस पर लोगों से वादाखिलाफी का आऱोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘’राज्य के लोग मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह से बहुत निराश हैं. वह जनता से जो वादे करके सत्ता में आए थे, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा था कि वह पंजाब के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां के लोगों को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस झूठे वादे करके पंजाब की सत्ता में आई थी.’’


इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे भगवंत मान- केजरीवाल


इस बार भी संगरूर से चुनाव लड़ रहे सांसद भगवंत मान को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘’वह इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे. मैंने रैलियों में देखा है कि युवाओं को उनसे कितनी उम्मीदें हैं.’’ पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘’ मैं पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहता था.’’ बता दें कि केजरीवाल हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते थे.


केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, ‘’मोदी और अमित शाह देश के लिए खतरा हैं. दोनों दोबारा सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे. हम बीजेपी को हराना चाहते हैं. इसलिए हमने कांग्रेस से गठबंधन की बात की थी.’’ बता दें कि साल 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें-


आखिरी दौर की लड़ाई: कोलकाता में अमित शाह का रोड शो आज, योगी की दक्षिण कोलकाता में रैली को इजाजत नहीं


प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- जिसे जहाज बनाना नहीं आता उसे दिया कॉन्ट्रैक्ट, सोचा मौसम क्लाउडी है रडार पर नहीं आएंगे


दिल्ली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटी के सामने पिता और भाई पर चाकू से हमला, पिता की मौत


लालू ने 'छोटे भाई' नीतीश को लिखा खुला खत, कहा- 'तीर' हिंसा का 'लालटेन' भाईचारे का प्रतीक