लोकसभा चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के साथ ही ओवैसी बोले, हैदराबाद ही नहीं बिहार और महाराष्ट्र में भी जीतेंगे
तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर आज पहले चरण में मतदान जारी है. असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी जीत का दावा किया है और कहा कि उनकी पार्टी बिहार और महाराष्ट्र में भी खाता खोलेगी.
हैदराबाद: तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर आज पहले चरण में मतदान जारी है. प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मैदान में हैं. ओवैसी ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी तेलंगाना के बाहर भी बढ़िया प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार और महाराष्ट्र में भी इस बार सीटें जीतेगी.
इस बार के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अली और बजरंगबली की चर्चा शुरू हो गई है. इस पर ओवैसी ने कहा कि हम अली को भी मानते हैं और बजरंगबली को भी मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास खुद की सरकार की उपलब्धियां नहीं हैं इसलिए धर्म के नाम पर वोट मांगा जा रहा है.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दलित और मुसलमानों को किसी झूठे मुकदमे नहीं फंसाया जाए इसके लिए देश में एक कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर दलित और मुसलमान किसी आपराधिक मामले में बेगुनाह साबित होते हैं तो अधिकारियों और उस विभाग के मंत्री को सजा मिले.
देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. आज पहले चरण का मतदान है और सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को है. मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha elections First Phase: 1279 में से दागी हैं 213 उम्मीदवारआप भी दिख सकते हैं अब ABP न्यूज़ पर, अभी देखें उनकी तस्वीरें जिन्होंने भेजी अपनी सेल्फी