जया को लेकर आजम के बयान पर बोलीं सुषमा- पितामह मुलायम के सामने हो रहा है द्रौपदी का चीर हरण
आजम खान के बयान पर बवाल हुआ तो उन्होंने सफाई दे दी. आजम ने कहा मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. महिला आयोग ने आजम के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान लगातार रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ अभद्र बातें कर रहे हैं. आजम खान के विवादित बयानों के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर ट्वीट किया है. सुषमा ने कहा है कि सपा के पितामह मुलायम के सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है. आजम खान रामपुर से सपा के उम्मीदवार हैं.
सुषमा ने क्या ट्वीट किया है?
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’मुलायम भाई आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए.’’ सुषमा ने अपने ट्वीट में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जया प्रदा और डिंपल यादव का नाम भी लिखा है.
आजम का बयान राजनीति के स्तर में गिरावट की पराकाष्ठा- बीजेपी
वहीं, उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने भी आजम के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए इस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बयान निहायत अभद्र और आपत्तिजनक है और यह राजनीति के स्तर में गिरावट की पराकाष्ठा है.
उन्होंने यह भी कहा कि आजम का यह बयान सपा के वास्तविक चेहरे को उजागर करता है. इस बयान से उन्होंने यह जाहिर कर दिया है कि वह खुद क्या हैं और उनका असली चेहरा बेनकाब हो चुका है. सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही बसपा प्रमुख मायावती को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
आजम खान ने क्या कहा था?
बता दें कि आजम खान ने बिना नाम लिए जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एक वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में आजम खान ने कहा "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है. मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस." हालांकि, आजम खान ने इस वीडियो में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया है. बता दें कि इससे पहले आजम ने जया प्रदा को नाचने वाली भी कहा था.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
आजम खान के इस बयान पर बवाल हुआ तो उन्होंने सफाई दे दी. आजम ने कहा मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. महिला आयोग ने आजम के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-
यूपी में आज से कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', प्रियंका गांधी आगरा से करेंगी शुरुआत, राहुल भी रहेंगे मौजूदपूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने पुलवामा हमले को बताया पीएम मोदी की साजिश
यूपी: मेनका गांधी का एक और विवादित बयान, कहा- 'जिस इलाके से ज्यादा वोट वहां होगा सबसे अच्छा काम'
राहुल गांधी का बड़ा एलान, सरकार बनी तो बनाएंगे 'प्रवासी भारतीय मंत्रालय'
बड़ी खबर देखिए फटाफट अंदाज में-