पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी को नहीं मिली हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत, सिलीगुड़ी की रैली कैंसिल
सिलीगुड़ी पुलिस के कमिश्नर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस ने इजाजत मांगी थी जिसे नकार दिया गया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत ना मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सिलीगुड़ी में प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है. 14 अप्रैल की रैली के लिए राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर पुलिस ग्राउंड पर उतरना था. दार्जिलिंग से कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मलाकर ने कहा कि हमने राहुल गांधी के चॉपर को उतारने की इजाजत मांगी थी जिससे पुलिस ने इनकार कर दिया.
सिलीगुड़ी पुलिस के कमिश्नर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस ने इजाजत मांगी थी जिसे नकार दिया गया. पुलिस कमिश्नर बीएल मीणा ने कहा, ''हमने उस मैदान के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था, कुछ नियम हैं जिनकी वजह से इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन वे किसी वैकल्पिक स्थल के साथ नहीं आए.''
आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी सामने आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि उन्हें AICC प्रमुख की रैली के बारे में पता नहीं था. मित्रा ने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि कोई रैली होने वाली है या नहीं. कृपया मुझसे यह सवाल न करें." राहुल गांधी ने अब तक राज्य में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया - एक मालदा में और दूसरी रायगंज में.
बता दें कि इससे पहले बीजपी ने दावा किया था कि उसके अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान को भी बंगाल सरकार ने रैली के लिए हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी थी. वहीं इन सभी आरोपों को ममता सरकार ने नकार दिया था.
यह भी देखें