भोपालः पुलिस ने 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप और हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक की उम्र 18 साल बताई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बालिका शव बुधवार सुबह को शहर में एक पहाड़ी से बरामद किया. घटना की जानकारी के मिलने के बाद भोपाल लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह पीड़िता के घर पहुंची.


भोपाल लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट किया, ''कल शाम को कोचिंग पढ़ने निकली, भोपाल की बेटी के साथ हुई घटना से स्तब्ध हूं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल है, कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं. तेरा बदला हम लेंगे बेटी.''





कोहेफिजा पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लड़की अपने रिश्तेदार के साथ मंगलवार शाम को एक शहर के पर्यटन स्थल मनुआधाम की पहाड़ी पर गई थी. आरोपी युवक ने उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप करने के बाद उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी.


पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने बालिका के लापता होने की सूचना रात को पुलिस को दे दी थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने सुबह लड़की का शव बरामद किया.


बता दें कि राज्य में चार चरणों में चुनाव हैं. पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को हुआ. जबकी 6 मई को दूसरा चरण, 12 मई को तीसरा चरण, चौथा चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


यौन उत्पीड़न के आरोप में चीफ जस्टिस जांच समिति के सामने हुए पेश


भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, देखिए- आखिर कैसे मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हुआ