ओडिशा: लोकसभा-विधानसभा चुनाव के लिए BJD उम्मीदवारों का एलान, दो जगह से किस्मत आजमाएंगे पटनायक
Lok Sabha Election 2019: 2014 के लोकसभा चुनाव में पटनायक की पार्टी राज्य की 21 में से 20 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी.
Lok Sabha Election 2019: ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी कमर कस ली है. बीते 19 साल से ओडिशा की गद्दी पर काबिज सीएम नवीन पटनायक ओडिशा को सीटों पर विधनासभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव के लिए नौ और विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
सीएन पटनायक विधानसभा चुनाव में पटनायक हिंजिली और बीजेपुर की दो विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे. नवीन पटनायक पहले हिंजिली सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. पटनायक ने इस बार पार्टी को पश्चिमी ओडिशा में मजबूती देने के लिए बीजेपुर सीट से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि ओडिशा उन चार राज्यों में है जिनमें लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
To robustly represent #Odisha’s interest in #LokSabha @bjd_Odisha has chosen the most suitable candidates for the ensuing #OdishaElections2019. I wish them the very best & appeal to our supporters to work wholeheartedly to ensure a win #ଘରେଘରେଶଙ୍ଖ pic.twitter.com/lSohbscDMy
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) March 18, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए पटनायन ने राज्यसभा सांसद अच्यूत सामन्त को टिकट दिया है. इसके अलावा प्रमिला बिशोई, कौशल्या हिक्का, चंद्र मांझी और सुनीता विश्वाल वो चेहरे हैं, जिन पर बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दांव लगाया है. इससे पहले नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी से 33 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का एलान किया था.
Keeping the best interest of our people & #Odisha, @bjd_Odisha has chosen it’s MLA candidates for the ensuing #OdishaElections2019. I wish them the very best and urge all groups and our supporters to work in unison to ensure a thumping victory. #ଘରେଘରେଶଙ୍ଖ pic.twitter.com/BdJbjwNAcd
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) March 18, 2019
नवीन पटनायक के सामने विधानसभा चुनाव में अपनी कुर्सी बचाने के साथ लोकसभा चुनाव में पिछली परफॉर्मेंस दोहराने का दबाव है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पटनायक की पार्टी राज्य की 21 में से 20 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे.
ओडिशा में चार चरण में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं.
पहला चरण- 11 अप्रैल दूसरा चरण- 18 अप्रैल तीसरा चरण- 23 अप्रैल चौथा चरण- 29 अप्रैल