Lok Sabha Election 2019: ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी कमर कस ली है. बीते 19 साल से ओडिशा की गद्दी पर काबिज सीएम नवीन पटनायक ओडिशा को सीटों पर विधनासभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव के लिए नौ और विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.


सीएन पटनायक विधानसभा चुनाव में पटनायक हिंजिली और बीजेपुर की दो विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे. नवीन पटनायक पहले हिंजिली सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. पटनायक ने इस बार पार्टी को पश्चिमी ओडिशा में मजबूती देने के लिए बीजेपुर सीट से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि ओडिशा उन चार राज्यों में है जिनमें लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं.





लोकसभा चुनाव के लिए पटनायन ने राज्यसभा सांसद अच्यूत सामन्त को टिकट दिया है. इसके अलावा प्रमिला बिशोई, कौशल्या हिक्का, चंद्र मांझी और सुनीता विश्वाल वो चेहरे हैं, जिन पर बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दांव लगाया है. इससे पहले नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी से 33 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का एलान किया था.





नवीन पटनायक के सामने विधानसभा चुनाव में अपनी कुर्सी बचाने के साथ लोकसभा चुनाव में पिछली परफॉर्मेंस दोहराने का दबाव है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पटनायक की पार्टी राज्य की 21 में से 20 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे.


ओडिशा में चार चरण में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं.


पहला चरण- 11 अप्रैल
दूसरा चरण- 18 अप्रैल
तीसरा चरण- 23 अप्रैल
चौथा चरण- 29 अप्रैल