छठा चरण: बीजेपी के 85 तो कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति
छठे टरण में बीजेपी के 54 में से 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 85 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.
![छठा चरण: बीजेपी के 85 तो कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति lok sabha election 2019 bjp 85 percent and congress 80 percent candidates are Crorepati छठा चरण: बीजेपी के 85 तो कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/10153758/ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2019: 12 मई अ को 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस चरण में करीब 311 यानी कुल उम्मीदवार का 32 प्रतिशत करोड़पति हैं. वहीं 1 उम्मीदवार ऐसा हैं जिसके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है.लोकसभा चरण के छठे चरण में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति रु 3.41 करोड़ है.
बीजेपी सबसे आगे
करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे हैं. बीजेपी ने इस चरण में 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 54 में से 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 85 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.
कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मदीवार करोड़पति
कांग्रेस के कुल 46 उम्मीदवार इस चरण में चुनावी मैदान में हैं. उन 46 उम्मीदवारों में से 37 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं बीएसपी के 49 उम्मीदवारों में 31 और आम आदमी पार्टी के 12 उम्मीदवारों में 6 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं छठे चरण में 307 निर्दलिय उम्मीदवार भी हैं, जिनमें 71 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.
इस चरण में 7 फीसदी यानी की 69 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी PAN डिटेल्स को चुनावी हलफनामे में शेयर नहीं किया है.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)