लोकसभा चुनाव: BJP की पांचवीं लिस्ट जारी, 48 सीटों सहित अबतक 286 उम्मीदवारों का एलान
बीजेपी ने अबतक 286 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इससे पहले बीजेपी ने आज अपनी चौथी लिस्ट में तेलंगाना के 6, उत्तर प्रदेश के 3 और केरल-पश्चिम बंगाल के एक-एक उम्मीदवार सहित 11 उम्मीदवारों का एलान किया था.
नई दिल्ली: बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने आज 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. इसी के साथ बीजेपी ने अबतक 286 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में मध्य प्रदेश के ज्यादातर सांसदों को फिर से टिकट दिया हैं. वहीं गुजरात, हिमाचल और झारखंड में बड़े पैमाने पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं.
हिमाचल की चार में से दो सीट पर बीजेपी ने बदले उम्मीदवार
बीजेपी ने वरिष्ठ नेता और सांसद शांता कुमार के खास और हिमाचल में कैबिनेट मंत्री किशन कपूर को कांगड़ा से टिकट दिया है. हिमाचल की चार में से दो सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं. पिछली बार यहां की चारों सीट बीजेपी ने जीती थीं. हालांकि मंडी लोकसभा सीट पर अभी उम्मीदवार तय नहीं किया गया है. बता दें कि शांता कुमार ने पहले ही चुनाव ना लड़ने के संकेत दिए थे.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases another list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. Candidates for the legislative assembly (3 each for Gujarat and Goa) bye-polls also announced. pic.twitter.com/GUQRX23Fto
— ANI (@ANI) March 23, 2019
इस लिस्ट के साथ बीजेपी ने गोवा की तीन सीट और गुजरात की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है.
बीजेपी की चौथी लिस्ट में 11 उम्मीदवार
आपको बता दें कि बीजेपी ने आज अपनी चौथी लिस्ट में तेलंगाना के 6, उत्तर प्रदेश के 3 और केरल-पश्चिम बंगाल के एक-एक उम्मीदवार सहित 11 उम्मीदवारों का एलान किया था.बीजेपी ने यूपी की जिन तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है. उनमें कैराना से प्रदीप चौधरी, बुलंदशहर से भोला सिंह और नगीना से डॉ यशवंत के नाम शामिल हैं. वहीं, पश्चिमी बंगाल के जंगीपुर से मुस्लिम महिला मफूजा खातून को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवार
36 उम्मीदवारों की बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी में पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सूची में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की गई है. बीजेपी ने पहली सूची में 184 और दूसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें-अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने की पुष्टि
लोकसभा चुनाव: UP की 3 सीटों सहित BJP ने चौथी लिस्ट में जारी किए 11 उम्मीदवारों के नाम सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, बोले- देश की जनता और सेना से माफी मांगें राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष बने पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ वीडियो देखें-