आतिशी के आरोपों पर बोले गंभीर- मैं झूठी राजनीति नहीं करता, सबूत दे AAP, जानें क्या है पूरा मामला
कल आप और पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने गौतम गंभीर पर अपमानित करने वाले पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था. इस दौरान आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं.
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले दिल्ली की राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मारलेना के सभी आरोपों को खारिज करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि ना ही तो मैं और ना ही बीजेपी झूठी राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि अगर आप के आरोप सच्चे हैं तो वह मेरे खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करा दे.
गौतम गंभीर ने क्या कहा है?
गौतम गंभीर ने कहा है, ‘’राजनीति में अच्छे लोग इसलिए नहीं आते, क्योंकि यहां अरविंद केजरीवाल जैसे लोग हैं. अगर मैंने कुछ किया है तो आम आदमी पार्टी सबूत दे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैंने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस किया है.’’
दिल्ली: पर्चे बंटवाने के आरोपों के बाद गंभीर ने केजरीवाल-सिसोदिया और आतिशी को भेजा मानहानि नोटिस
ये किसी भी महिला के साथ नहीं होना चाहिए- गंभीर
गंभीर ने आगे कहा, ‘’मैं सच्चा हूं. अगर वो सच्चे हैं तो क्रिमिनल केस करे. मैं जनता को जवाब दूंगा. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मुझे शर्म आती है कि अरविंद केजरीवाल मेरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मेरे घर में पांच महिलाए हैं. मुझे उनकी इज़्ज़त करनी आती है. ये किसी भी महिला के साथ नहीं होना चाहिए.’’
क्या है पूरा मामला?
कल आप और पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने गौतम गंभीर पर अपमानित करने वाले पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था. इस दौरान आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं. आतिशी ने कहा, ''गौतम गंभीर मुझ जैसी मजबूत महिला को हराने के लिए इतना नीचे जा सकते हैं, तो एक सांसद के रूप में वह महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं. '' आतिशी ने मीडिया के सामने वो पर्चे भी जारी किए, जिनमें कथित तौर पर आतिशी के खिलाप अपमानजनक बातें लिखी हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि गंभीर ने इन पर्चों को अखबारों के जरिए घर घर पहुंचाया.
आतिशी के आरोपों के बाद आया गंभीर का बयान
आतिशी के आरोपों के बाद गौतम गंभीर ने पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे. गंभीर ने केजरीवाल और आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?’’
गंभीर ने दायर किया मानहानि केस
इन आरोपों के बाद गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी को मानहानि नोटिस भेजा है और उनसे माफी मांगने को कहा. मानहानि नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें. गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल मैं किसी महिला और वह भी अपनी सहयोगी का अपमान करने के आपके कृत्य से घृणा करता हूं. वह भी चुनाव जीतने के लिए? श्रीमान मुख्यमंत्री आप गंदे हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए किसी को आपकी झाड़ू की जरूरत पड़ेगी.’’ उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में पांच महिलाएं हैं और वे ऐसी ‘‘ओछी’’ राजनीति में लिप्त नहीं होंगे.
मानहानि पर आया मनीष सिसोदिया का बयान
गंभीर के मानहानि नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, ''चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी और मानहानि की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? मानहानि हम करेंगे. तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम सीएम पर लगाने की.?
यह भी पढ़ें- दिल्ली: पर्चे बंटवाने के आरोपों के बाद गंभीर ने केजरीवाल-सिसोदिया और आतिशी को भेजा नोटिस दिल्ली: केजरीवाल का विवादित बयान, वोटरों से कहा- दूसरी पार्टियों से पैसे-गिफ्ट लें, लेकिन वोट AAP को दें #PMModiOnABP : प्रियंका से लेकर ममता तक के बयानों का पीएम मोदी ने दिया जवाब, देखिए Exclusive इंटरव्यू WATCH FULL INTERVIEW: 'चुनाव खत्म हो गया है और नरेंद्र मोदी हार चुके हैं' - राहुल गांधी@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी माँगनी चाहिए थी। और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डाँटे?
Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बाँटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.? https://t.co/sTVfpt3gvX — Manish Sisodia (@msisodia) May 10, 2019