नई दिल्ली: 543 लोकसभा सीटों में से तीन चरणों में 302 सीटों पर लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं. अब अगला चुनाव 29 अप्रैल को चौथे चरण में 71 लोकसभा सीटों पर होगा. अब तक देश में दो सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी में कांग्रेस सबसे अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ती थी और बीजेपी को उत्तर भारत और दक्षिण के कुछ राज्यों तक सीमित बताया जाता था, लेकिन 2019 की चुनावी लड़ाई में ये बात अब सही नहीं रही.
इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक 437 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस, बीजेपी से 14 कम 423 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस, बीजेपी से 36 अधिक संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 464 और बीजेपी 428 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
हालांकि, परिणाम की बात करें तो कांग्रेस को 2014 के चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा था और पार्टी अपने इतिहास में सबसे कम सीट- मात्र 44 सीटों पर ही जीतने में कामयाब हो पाई थी. बीजेपी ने इस चुनाव में 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इसी तरह साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 440 सीटों पर चुनाव लड़ा था, तब बीजेपी ने 433 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.
बता दें कि इस बार देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को 91 सीटों पर हुआ था. आखिरी और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी. इसी दिन पता चलेगा देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें-
वाराणसी में आज 3 बजे से पीएम मोदी का रोड शो, 5 लाख लोग होंगे शरीक, जानें A टू Z बातें
तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- बीमार पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है, गुंडागर्दी कर रही है सरकार
Graphics: जानें वाराणसी में कहां-कहां से होकर गुजरेगा पीएम मोदी के रोडशो का काफिला
देखें वीडियो-