नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने एक मंत्री सहित 6 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज का टिकट काटा गया है. जिन सांसदों के टिकट कटे हैं उनमें- फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल, आगरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया, संभल से सतपाल सैनी, हरदोई से अंशुल वर्मा, मिश्रिख से अंजु बाला हैं. कैंडिडेट के नामों का एलान पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने दिल्ली में किया.


उत्तर प्रदेश से बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 कैंडिडेट के नाम जारी किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार बरेली से चुनाव लड़ेंगे.


अन्य बड़े नेताओं में वीके सिंह को गाजियाबाद से टिकट दिया गया है जबकि केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को गौतम बुद्ध नगर से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है.


यह देखें पहली लिस्ट में यूपी बीजेपी के सभी कैंडिडेट के नाम-


1- वाराणसी- नरेंद्र मोदी
2- सहारनपुर- राघव लखनपाल
3- मुजफ्फरनगर- संजीव कुमार बाल्यान
4- बिजनौर- कुंवर भारतेंद्र सिंह
5- मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार
6- अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
7- मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
8- बागपत- सत्यपाल सिंह
9- गाजियाबाद- विजय कुमार सिंह
10- गौतम बुद्ध नगर- महेश शर्मा
11- अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम
12- मथुरा- हेमा मालिनी
13- आगरा- एसपी सिंह बघेल
14- फतेहपुर सीकरी- राज कुमार चहर
15- ऐटा- राजवीर सिंह
16- बदायूं- संग मित्र मौर्य
17- आंवला- धर्मेंद्र कुमार
18- बरेली- संतोष कुमार गंगवार
19- शाहजहांपुर- अरुण सागर
20- खीरी- अजय कुमार मिश्रा
21- सीतापुर- राजेश वर्मा
22- हरदोई- जय प्रकाश रावत
23- मिश्रिख- अशोक रावत
24- उन्नांव- साक्षी जी महाराज
25- मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
26- लखनऊ- राजनाथ सिंह
27- अमेठी- स्मृति ईरानी
28- संभल- परमेश्वर राव


कब होंगे चुनाव
इस बार चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव करवाने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. जबकि 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. 23 मई को नतीजों की घोषणा के साथ ही देश में नई सरकार के बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.


यह भी पढ़ें-


लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों का है नाम, यहां देखें FULL LIST

बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट: UP में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज समेत 6 सांसदों का कटा टिकट

रामगोपाल यादव के पुलवामा हमले पर दिए बयान को सीएम योगी ने बताया घटिया, की माफी की मांग

देखें वीडियो-