नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता आज अपनी पार्टी का 39वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को शुभकानाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी परिवार को बधाई.


पीएम मोदी ने कहा, ''39 साल पहले आज के दिन ही भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. पार्टी ने समाज और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है. हमारे कार्यों के कारण ही बीजेपी आज देश की पसंदीदा पार्टी बन गई है. पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी परिवार को बधाई.''





वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं संगठन के उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर आज हमें इस वैभव तक पहुंचाया है.''





बता दें कि बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. 39 सालों के लंबे सफर के बाद बीजेपी 2014 में अकेले सरकार बनाने में कामयाब हुई. अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे. लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और भैरों सिंह शेखावत का अहम योगदान है.


भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- पाकिस्तान के F-16 को हमने मार गिराया


'मोदी की सेना' बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जवाब से नाखुश है चुनाव आयोग