वाराणसी: समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को औरंगजेब कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दे दिया. नरेश अग्रवाल ने सिद्दू के ‘काले अंग्रेज’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए उनसे पूछा,''सिद्धू अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की.'' नरेश अग्रवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंच पर ठुमके लगाने वाले उम्मीदवारों को थर्ड जेंडर का बता दिया.


अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए- नरेश अग्रवाल


नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव को औरंगज़ेब बताया और कहा, ‘’दो साल पहले यही अखिलेश यादव, राहुल गांधी के पीछे पीछे घूम रहे थे.  विधानसभा के चुनाव में राहुल गांधी के साथ मिलकर लड़े थे. अखिलेश दो साल पहले कुछ बात कर रहे थे और अब दो साल बाद दूसरी बात कर रहे हैं. वह 24 तारीख को तीसरी बात करने लगेंगे. अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’’


कांग्रेस नेता खड़गे बोले- अगर कांग्रेस 40 से ज्यादा सीटें लाई तो क्या मोदी फांसी लगाएंगे?


नरेश अग्रवाल ने आगे कहा, ‘’अखिलेश ने तो औरंगजेब बनकर समाजवादी पार्टी पर कब्जा किया है. अखिलेश कभी जमीन पर लड़ाई नहीं लड़े. उन्हें जो कुछ मिला है वह बाप की कमाई से मिला है. अखिलेश बुरी तरह से हारेंगे.’’


नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना


राहुल गांधी के ‘मोदी नफरत की राजनीति फैला रहे हैं’ वाले बयान पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह गलत बात है. राहुल कौनसे प्यार की राजनीति फैला रहे हैं. राहुल जी किस स्तर की बात करते हैं, यह किसी को पता नहीं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वह चोर कहेंगे, चौकीदार को चोर कहेंगे तो क्या यह प्यार की बात है? क्या यही उनका प्यार है? यह प्यार इटली वगैरह में चले तो ज्यादा अच्छा है. हिंदुस्तान में नहीं चलेगा.’’


मतदान के दौरान ईवीएम में आ रही तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि देखिए यह इतना बड़ा चुनाव हो रहा है तो समस्या हो सकती है. लेकिन विपक्ष को तो ईवीएम पर ही शक होने लगा है. यह समझ लीजिए कि अगर विपक्ष को ईवीएम पर शक होने लगा है तो बीजेपी चुनाव जीत गई है.’’


यह भी पढ़ें-

जनेऊ दिखाकर, हवन कराकर, भगवा में दाग लगाने वाले बच नहीं पाएंगे- पीएम मोदी

गुरदासपुर: धर्मेंद्र बोले- पहले पता होता सुनील जाखड़ के खिलाफ लड़ रहा है सनी तो मना कर देता

जज़्बे को सलाम: 111 साल की उम्र में बच्चन सिंह ने डाला अपना वोट, 1951 से ही लगातार डाल रहे हैं वोट

कर्नाटक: कांग्रेस नेता का दावा- संपर्क में हैं बीजेपी के 10 विधायक