प्रियंका गांधी ने अपने गले से उतार कर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को माला पहनाई, BJP ने संस्कार पर उठाए सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री का अपमान किया. प्रियंका तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर थीं.
नई दिल्ली: चुनावी तैयारियों में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी दौरा विवादों में आ गया है. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा पर लाल बहादुर शास्त्री का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें प्रियंका गांधी अपने गले की माला उतारने के बाद हाथ में लेती हैं और फिर वही माला पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर डाल देती हैं.
स्मृति ईरानी ने हिन्दी में किए गए अपने ट्वीट में इस घटना को शास्त्री जी का अपमान बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मुंडी झुकाइएके सर झटकाइएके, गुमान में बिटिया भूल गई मरजाद. आपन गले की उतरन, पहनाए दीहिन. शास्त्री जी के अपमान पर ताली बजाएके, हाथ हिलाइएके. चल दीहलें कांग्रेस बिटिया तोहार.''
शास्त्री जी को गांधी/वदरा परिवार ने कभी समान दिया ही नहीं लेकिन यह दृश देकर दुख ही नहीं इनके संस्कार पर भी रोना आता हैं। यह क्या देश चलायें गे https://t.co/jF1RcTWCmT
— Chowkidar Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) March 20, 2019
वहीं लाल बहादुर शास्त्री के नाती और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ''शास्त्री जी को गांधी परिवार ने कभी सम्मान दिया ही नहीं लेकिन यह दृश्य देकर दुख ही नहीं इनके संस्कार पर भी रोना आता हैं. यह क्या देश चलाएंगे.''
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर थीं. जहां उन्होंने करीब सौ किलोमीटर की दूरी गंगा नदी मार्ग से तय की और तटों पर रहने वालों से मुलाकात की. कल पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर गयीं थी.
कल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस देश की हर संस्था पर पिछले पांच साल के दौरान प्रहार किया. उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं सोचती हूं कि प्रधानमंत्री को यह सोचना बंद करना चाहिए कि जनता मूर्ख है. उन्हें समझना चाहिए कि जनता सब कुछ देखती समझती है.'
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 'बिल्कुल डरती नहीं हूं . चाहे कुछ भी करें, हमें जितना भी प्रताडित करें, हम डरते नहीं हैं . हम उनके खिलाफ लडते रहेंगे जितना हमें प्रताड़ित करेंगे, उतनी जोर से हम लडे़ंगे.'
प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी गंगा मार्ग से पहुंचने पर प्रियंका ने नाविक समुदाय के लोगों से अस्सी घाट पर संवाद किया. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे देश में हो रही नकारातमक राजनीति को नकार दें और अपनी आवाज बुलंद करें. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में एक नये तरह की राजनीति की जरूरत है. उन्होंने वोटरों से कहा कि वे नकारात्मक राजनीति को नकारें. मोदी का नाम लिये बिना प्रियंका ने निशाना साधा, '56 इंच का सीना किधर गया.'
प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला, बोलीं- किसान परेशान हैं, युवाओं के पास रोजगार नहीं है