नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भी पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है.


अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए विजय गोयल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देने की जरूरत नहीं है. उनके विधायक खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं. पार्टी के अंदर विधायकों का सम्मान नहीं होता है. कई बड़े नेताओं को बेइज्जत करके निकाला गया. इस कारण विधायक पार्टी में रहना नहीं चाहते हैं.''


केजरीवाल ने कहा, ''आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA खरीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को खरीदना आसान नहीं है.'' इससे पहले आप संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी और बीजेपी मिलकर उनकी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं.


उन्होंने कहा था, ''मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA खरीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो?''


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सेरमपोर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद देश में कमल खिलेगा और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी के साथ आ जाएंगे.


केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी 10-10 करोड़ रुपए में पार्टी के विधायकों को खरीदना चाहती है


PM मोदी के 'अहमदाबादी' प्लान से बौखलाया पाकिस्तान, जानिए आखिर इसमें ऐसा क्या है खास