एक्सप्लोरर
Advertisement
Lok Sabha Election 2019 : बीजेपी के मेनिफेस्टो में किसानों के लिए है कौन-कौन से वादे, जानिए
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इस बार भी किसानों को केंद्र में रखकर मेनिफेस्टो तैयार किया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के कई वादे किये हैं. आइए जानते हैं किसानों से कौन-कौन से वादे किए गए हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले पांच साल का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है उसमें जनता से किए गए वादों की घोषणा की.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई वादे किए हैं. आइए देखते हैं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए क्या- क्या वादे किए हैं.
1- किसान सम्मान निधि का लाभ सभी किसानों को मिलेगा. 2-छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा भी देंगे 3- राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन किया जाएगा. 4- 2022 तक किसानों की आय दोगूनी करने का लक्ष्य रखा है.
6- 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठनों का गठन किया जाएगा. 7- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई परियोजनाओं को पूरी करने की दशा में काम 8-भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलिकरण के दिशा में काम करेंगे. 9- फसल का सिंचित रखबा बढ़ाएंगे. 10-कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश. यह भी देखेंकिसानों की आय दोगुनी:
???? कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश। ???? देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ। ???? छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।#BJPSankalpPatr2019 pic.twitter.com/4y6oRa1CvT — BJP (@BJP4India) April 8, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion