मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया
दो दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुछ दिन पहले मसूद अजहर को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया था. जिसके बाद बीजेपी ने उनपर जमकर हमला बोला था.
रामगढ़: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया है. झारखंड के रामगढ़ में रोड शो के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. मसूद अजहर जी का वैश्विक आतंकवादी घोषित होने का श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है.
जयंत गिना रहे थे मोदी सरकार की उपलब्धियां
जयंत सिन्हा ने कहा, ‘’अभी हम लोगों ने जो काम किया है, वह काफी सफल रहा है. अभी मसूद अजहर ‘जी’ को यूएन ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. ये सब काम यूपीए के समय, कांग्रेस के समय कभी हो नहीं पाया, क्योंकि देश की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्वस्तर पर बिल्कुल डूब चुकी थी, क्योंकि वहां सिर्फ वंशवाद था.’’
जीतन राम मांझी ने मसूद को कहा था 'साहब'
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध कमिटी ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. इसी को लेकर जयंत सिन्हा अपने रोड शो में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे. जयंत सिन्हा कल हजारीबाग लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के लिए रोड शो कर रहे थे.
दो दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कुछ दिन पहले मसूद अजहर को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया था. जिसके बाद बीजेपी ने उनपर जमकर हमला बोला था.
यह भी पढ़ें-
J&K: अनंतनाग जिले में बीजेपी उपाध्यक्ष की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की
EC ने एक और मामले में पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, अब तक 6 मामलों में दे चुका है राहत
विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो वायरल, साथी जवानों के साथ खिंचवा रहे हैं फोटो