बेंगलुरुः प्रज्ञा ठाकुर की ओर से नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान के बाद मामला अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा था कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ सीट से बीजेपी के सासंद नलिन कुमार कटील ने अपने बयानों से खलबली मचा दी. नलिन कुमार कटील ने नाथूराम गोडसे की तुलना देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोडसे ने एक का मर्डर किया लेकिन राजीव गांधी ने 17 हजार व्यक्तियों का मर्डर किया.


नलिन ने गुरुवार को कहा, ''गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा. अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है.'' नलिन कटील बीजेपी के टिकट पर यहां से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 1984 सिख दंगा का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को घेर रही है. इस दंगे में 3 हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे. वहीं पीएम मोदी राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन भी बता चुके हैं.


गोडसे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने दिया था बयान


गौरतलब है कि मीडिया के सवाल के जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा था, ''नाथूराम गोडसे देशभक्त थे... हैं...और रहेंगे, उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.''


प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद विपक्षियों ने पलटवार किया. मामला बढ़ता देख बीजेपी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया. प्रज्ञा ठाकुर के बयान से उलट बीजेपी ने कहा कि हत्यारे को हत्यारे की तरह देखा जाना चाहिए. विवाद बढ़ता देख प्रज्ञा ठाकुर ने भी ट्वीट कर माफी मांग ली.


गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने का मामला, साध्वी के बयान पर EC को वीडियो के साथ भेजी गई रिपोर्ट


ममता बनर्जी ने किया यूपी, बिहार वालों का अपमान ? क्या है सच ? देखिए