अहमदाबाद: गुजरात के पंचमहल से सांसद प्रभात सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही पार्टी ने उनका टिकट काट दिया हो पर वे चुनावी समर में अवश्य उतरेंगे.


चौहान ने कहा, ''मैं पंचमहल से यह चुनाव लडूंगा. मैं लडूंगा और जीतूंगा. मैं अपना नामांकन एक अप्रैल को दाखिल करूंगा. अब इससे अधिक कुछ और नहीं बता सकता.''


जब उनसे पूछा गया कि वह किसी अन्य दल में शामिल होंगे तो 77 वर्षीय सांसद ने अपने भविष्य की योजना को बताने से इंकार कर दिया. वह 2009 से दो बार सांसद रह चुके हैं.


इससे पहले दिन में एनसीपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पटेल ने उनसे मुलाकात करके दावा किया कि वे उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. बीजेपी ने इस बार निर्दलीय विधायक रतन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है.


अरूणाचल प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित


सीएम की बेटी के खिलाफ क्यों चुनाव लड़ रहे किसान ?