लोकसभा चुनाव: बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, रामलीला मैदान बनेगा 'मिनी पीएमओ'
बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देजनर विभिन्न मोर्चो का भी अधिवेशन भी आयोजित कर रही है. बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक दिल्ली में तो महिला मोर्चा की बैठक गुजरात के गांधीनगर में हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिशन 2019 की औपचारिक शुरुआत दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से करने जा रही है. लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी का ये सबसे बड़ा अधिवेशन है. आज और कल की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
इस बैठक में देशभर से करीब 14 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. बैठक में सभी सांसद, सभी विधायक, सभी जिलाध्यक्ष, सभी महामंत्री, सभी मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष, सभी विपक्ष के नेता बुलाये गए हैं. परिषद की शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन से होगी वहीं समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2019 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
दो दिन के अधिवेशन के दौरान पीएम मोदी रामलीला मैदान में ही रहेंगे इसलिए. इसलिए मंच से सटा हुआ मिनी पीएमओ यहीं से काम करेगा. जब तक पीएम रामलीला मैदान में होंगे. मिनी पीएमओ में कुछ अधिकारी पीएम से जुड़े कामकाज यहीं से देखेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि यह भव्य आयोजन है. लोकसभा के लिए ऊर्जा का आदान प्रदान करेंगे. आज दोपहर 3 बजे से अधिवेशन की शुरुआत होगी, अधिवेशन के शुरू में अमित शाह का भाषण होगा. पहले दिन दो प्रस्ताव रखे जाएंगे. दूसरे दिन की बैठक में भी प्रस्ताव रखे जा सकते हैं. इसके बाद दोपहर 1 बजे के आसपास प्रधानमंत्री का समापन भाषण होगा. परिषद की बैठक में राजनीतिक व आर्थिक मुद्दों समेत कुल तीन प्रमुख प्रस्तावों पारित किये जाने की संभावना है. एक प्रस्ताव 10 प्रतिशत आरक्षण बिल पर आने की संभावना है.
गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देजनर विभिन्न मोर्चो का भी अधिवेशन भी आयोजित कर रही है. बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक दिल्ली में तो महिला मोर्चा की बैठक गुजरात के गांधीनगर में हो चुकी है.
बीजेपी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक 2 और 3 फरवरी को भुवनेश्वर में होगी. जबकि ओबीसी मोर्चा की बैठक 15 और 16 फरवरी पटना में होगी. पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक 19 और 20 जनवरी को नागपुर में होगी जिसमें अमित शाह हिस्सा लेंगे. जबकि 21 और 22 फरवरी को बीजेपी किसान मोर्चे का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश में होगा.
जाहिर है अब जब 2019 का लोकसभा चुनाव सामने है ऐसे मे बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के जरिये देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का संदेश देना चाहेगी. जिससे कार्यकर्ता जीत के मंत्र के साथ घर घर मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाये और 2019 में फिर से पीएम मोदी और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करें.