बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट: गांधीनगर से आडवाणी का टिकट कटा, अमित शाह लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. यहां जानें पहले लिस्ट में किन बड़े नेताओं को मिला है टिकट.
नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी को इस बार यहां से टिकट नहीं दिया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और पार्टी ने उन्हें गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से 6 बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने यहां से पहली बार 1991 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी संसदीय सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से चुनाव लड़ेंगे. वीके सिंह गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बीजेपी कैंडिडेट होंगे. मथुरा से हेमा मालिनी कैंडिडेट होंगी और अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी. बरेली से संतोष गंगवार चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने आज की मीटिंग में बिहार से 17 कैंडिडेट के भी नाम तय कर लिए हैं और इन नामों की सूची बिहार नेतृत्व को भेज दी गई है. बिहार बीजेपी के कैंडिडेट के नामों की घोषणा एनडीए के द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह का भी नाम उत्तर प्रेदश: बीजेपी विधायक को अज्ञात बदमाशों ने सरे राह मारी गोली, हालत खतरे से बाहर ओडिशा: BJD ने काटा टिकट, अब कांग्रेस का हाथ थामेंगी सांसद प्रत्युषा राजेश्वरी सिंह देखें वीडियो-