लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट, यहां जानें कैंडिडेट्स के नाम
बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. यह बीजेपी के उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट है. लिस्ट में गुजरात के चार संसदीय सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. यह बीजेपी के उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट है. इस लिस्ट में गुजरात के चार संसदीय सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें पाटन से भरत सिंह धाबी ठाकुर, जूनागढ़ से राजेश भाई चूड़ासामा, आनंद से मितेश भाई पटेल और छोटा उदयपुर से गीताबेन राठवा के नाम हैं.
गुजरात का चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही गुजरात से ही हैं. ऐसे में पार्टी की कोशिश रहेगी कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी यहां की सभी 26 सीटों पर क्लिन स्वीप किया जाए.
राज्य का मुकाबला इस बार इसलिए भी दिलचस्प है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह की नजर गुजरात में कांग्रेस के पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन पर भी होगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राज्य में तीन दशक में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
अमित शाह ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी के परंपरागत सीट गांधीनगर से पर्चा दाखिल किया. इस दौरान एनडीए के अनेक नेता मौजूद रहे. इनमें एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान, अकाली दल के चीफ प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और अन्य केंद्रीय मंत्री.
राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होना है. इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा जबकि सातवें और आखिरी चरण में मतदान 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस अध्यक्ष के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर जेडीयू महासचिव ने कहा- अमेठी छोड़कर रणछोड़ बन गए राहुल बिहार: आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, अधिकारी ने रोका तो आगबबूला हो गए विदेश में बसे भारतीय नागरिकों की चौकीदारी करती हूं, इसलिए ट्विटर पर लिखा चौकीदार- सुषमा स्वराज देखें वीडियो-