बिजनौर: लोकसभा चुनाव की तारीखों को एलान हो चुका है और पार्टियां यूपी फतह करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को को बिजनौर में रोड शो के लिए पहुंची थीं. प्रियंका गांधी जब कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के रोड शो में थी, उसी दौरान कुछ बीजेपी समर्य़कों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. जवाब में प्रियंका गांधी ने उनकी तरफ माला भी फेंकी.


अमेठी: राहुल गांधी 10 अप्रैल और स्मति ईरानी 17 अप्रैल को करेंगी नामांकन


 दरअसल बिजनौर में मंगलवार दोपहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के लिए एकत्र कांग्रेस समर्थकों की भीड़ के बीच पहुंचे कुछ बीजेपी समर्थक न ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाने लगे. नारे सुनते ही चारों तरफ खड़े हुये कांग्रेसी नाराज हो गये और जवाब में जोर-जोर से ‘मोदी चोर’ के नारे लगाने लगे.


शहर के डाकखाना इलाके पर कांग्रेस समर्थकों की भीड़ प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के लिए इंतजार कर रही थी. तभी एक दुकान के चबूतरे के पास सात-आठ बीजेपी समर्थक हाथों में झंडा लेकर वहां पहुंचे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू किए. जिसके बाद ये सब हुआ.

लोकसभा चुनाव 2019: डिंपल यादव के लिए आसान नहीं होगी कन्नौज की राह, बीजेपी ने लगाया एड़ी से चोटी का जोर 


प्रियंका के रोड शो में  ‘मोदी-मोदी’ का नारे ने जैसे शांत पड़ी नदी में पत्थर फेंकने का काम कर दिया. मामला तूल पकड़ता देख सुरक्षा बलों ने बीजेपी समर्थकों को दुकान के अंदर कर दिया और कांग्रेस समर्थकों को समझा बुझा कर शांत किया.