बेंगलुरु: कर्नाटक के मांड्या लोकसभा सीट की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार अभिनेत्री सुमालता को बीजेपी ने समर्थन देने का एलान किया है. सुमालता अभिनेता से नेता बने दिवंगत एम एच अंबरीश की पत्नी हैं. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज अभिनेत्री ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.


कांग्रेस ने अपने हिस्से की ये सीट सत्तारूढ़ सहयोगी पार्टी जेडीएस को दे दिया है. मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल को उम्मीदवार बनाया है.


अभिनेत्री सुमालता की उम्मीदवारी की समर्थन नई दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों का एलान करते हुए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने किया.


इससे पहले बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की पांच लिस्ट जारी की है. इसमें कुल 286 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी बाकी उम्मीदवारों के नामों का भी एलान जल्द कर सकती है.


बीजेपी की तरफ से कुछ बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इनमें केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, उमा भारती, परेश रावल, कलराज मिश्र प्रमुख हैं. बीजेपी ने कई सांसदों के इस बार टिकट भी काटे हैं.


यह भी पढ़ें-

कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- नीतियों का विरोधी हूं, पीएम मोदी आज भी दोस्त हैं

आज चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे योगी आदित्यनाथ, सहारनपुर में शाकुंभरी मंदिर में करेंगे दर्शन

अरुणाचल: कांग्रेस ने पूर्व CM नबाम तुकी को लोकसभा और विधानसभा दोनों का उम्मीदवार बनाया

देखें वीडियो-