नई दिल्ली: बीजेपी ने होली के दिन 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गजों का नाम है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बीजेपी की पहली सूची में नाम नहीं है. बीजेपी ने पहली सूची में लगभग 30 मौजूदा सांसदों को टिकट देने से इनकार किया है. इस लिस्ट में 20 से अधिक बड़े चेहरों का नाम है.


बड़े चेहरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी
गृह मंत्री राजनाथ सिंह- लखनऊ
नितिन गडकरी- नागपुर
स्मृति ईरानी- अमेठी
डॉ. महेश शर्मा- गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)
संजीव बालियान- मुज्जफरनगर
वी के सिंह- गजियाबाद
सत्यपाल सिंह- बागपत
हेमा मालिनी- मथुरा
साक्षी महाराज- उन्नाव
किरण रिजिजू- अरूणाचल ईस्ट
प्रह्लाद जोशी- धारवाड़
के राजशेखरन- तिरूवनंतपुरम
जितेन्द्र सिंह- उधमपुर
बैजयंत पांडा- केंद्रपाड़ा
पी राधाकृष्णन- कन्याकुमारी
गजेन्द्र सिंह शेखावत- जोधपुर
अर्जुन राम मेघवाल- बीकानेर
दुष्यंत सिंह- झालावाड़
राज्यवर्धन सिंह राठौर- जयपुर ग्रामीण
दिलीप घोष- मेदिनीपुर
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो-आसनसोल
तीरथ सिंह रावत-गढ़वाल
अजय भट्ट- नैनीताल

BJP उम्मीदवारों की लिस्ट: लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटा, अमित शाह पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

184 उम्मीदवारों की पहली सूची में महाराष्ट्र से 16, असम से आठ, अरुणाचल प्रदेश से दो, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर से पांच-पांच, कर्नाटक से 21, केरल से 13, ओडिशा से 10, राजस्थान से 16, तमिलनाडु से पांच, तेलंगाना से 10, उत्तराखंड से पांच, पश्चिम बंगाल से 28 और आंध्र प्रदेश से दो उम्मीदवार शामिल हैं.

यूपी और बंगाल से 28-28, तो कर्नाटक से 21 नाम हुए तय, जानिए किस राज्य से बीजेपी के कितने उम्मीदवार हैं मैदान में