Lok Sabha Election 2019: देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में आज पांचवें चरण में मतदान की प्रक्रिया अब से कुछ देर में शुरू होगी. सात राज्यों के 8.75 करोड़ मतदाता आज 51 सीटों पर 674 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसियशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इस चरण में चुनाव लड़ रहे 674 में से 668 उम्मीदवारों के हलफनामों के आधार पर उनकी शिक्षा का ब्यौरा दिया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में चुनाव लड़ रहे 14 उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री है, जबकि 9 उम्मीदवार निरक्षर हैं.
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस चरण में चुनाव लड़ रहे 162 उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. 201 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है. वहीं, 77 उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर रखी है.
पांचवें चरण में 142 उम्मीदवार बारहवीं पास हैं. 120 उम्मीदवारों ने 10वीं क्लास पास की है. 98 उम्मीदवारों ने 8वीं क्लास तक की पढ़ाई की है. 44 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 5वीं तक पढ़ाई की है. 34 उम्मीदवार स्कूल तो गए हैं, पर 5वीं तक पढ़ाई नहीं की. 9 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है.
एडीआर ने शिक्षा के अलावा उम्मीदवारों की संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी अपनी रिपोर्ट में दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में 184 उम्मीदवार करोड़पति हैं. 126 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. इस चरण में 95 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-
सुबह सात बजे से ही शुरू होगी वोटिंग, रमजान में सुबह 5 बजे की मांग
मेरा प्रधानमंत्री पद का कोई एजेंडा नहीं है, नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे- गडकरी
मोदी सरकार को झटका, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग भरने वालों की तादाद 6.6 लाख घटी