नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव 2019 में आज आखिरी चरण के मतदान हो रहे हैं. अब से कुछ ही देर में मतदान खत्म हो जाएगा. इसके बाद सभी की नजरें 23 मई को आने वाले नतीजों पर होगी. इसी बीच NDA के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है.


इससे पहले नायडू ने आज एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी. इससे कुछ देर पहले नायडू ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी. बता दें कि नायडू लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए हैं. वह उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी नायडू मिले.


मायावती-अखिलेश से सकारात्मक रही नायडू की मुलाकात- सूत्र


बता दें कि पिछले करीब 24 घंटे में चंद्रबाबू नायडू ने दो बार राहुल गांधी और शरद पवार से मुलाकात की है. दोबारा मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब नायडू ने शनिवार शाम को लखनऊ जाकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, मायावती और अखिलेश यादव से नायडू की मुलाकात सकारात्मक रही है.


ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर चुके हैं नायडू


नायडू केंद्र में गैर बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को नायडू ने सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इसके अगले दिन नायडू ने राहुल गांधी और शरद पवार से मुलाकात की. इससे करीब एक सप्ताह पहले नायडू ने पश्चिम बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.


200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगा NDA- चंद्रबाबू


वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि इस चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगा. विपक्षी पार्टियां चाहे तो एक साथ एक मंच पर आकर सरकार बना सकती है. नायडू की पार्टी तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) पहले एमडीए में शामिल थी लेकिन चुनाव के एलान से कुछ महीने पहले वह गठबंधन से अलग हो गयी. जिसके बाद से नायडू प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.


यह भी देखें