छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को तोहफे में भेजा आईना, कहा- देखकर अपना असली चेहरा पहचानिए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में आईना भेजा है. आईने के साथ भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के नाम एक खुला खत भी लिखा है. खत में उन्होंने पीएम मोदी की विभिन्न मुद्दों पर तीखी आलोचना की है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में आईना भेजा है. आईने के साथ भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के नाम एक खुला खत भी लिखा है. खत में भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को कहा कि आप इस आईने में खुद को देखकर अपना असली चेहरा पहचानिए. भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस आईने को लोक कल्याण मार्ग के ऐसे जगह लगाएं जहां से वह सबसे अधिक बार गुजरते हों. इससे वह जल्दी अपना असली चेहरा पहचान पाएंगे.
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल नहीं करेंगे. अपने आवास के किसी कूड़ेदान में फेंक देंगे, लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे. देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है.
.@narendramodi जी!
मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।#ModiVsModi pic.twitter.com/3TJHUxwknG — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 1, 2019दरअसल, छत्तीसगढ़ के सीएम ने मोदी पर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के अनेक चेहरे (चायवाला, फकीर, चौकीदार) हैं जिसका वह इस्तेमाल मतदाताओं को रिझाने के लिए करते हैं. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने आईना ऑनलाइन ऑर्डर किया है. इसका डिलेवरी एड्रेस पीएम मोदी का सरकारी आवास दिया गया है. ऑर्डर की पर्ची भी सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने शेयर की है.
भूपेश बघेल ने पत्र की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए की है. उन्होंने कहा, "क्या मैं आपको मोदी जी कह सकता हूं. क्या है न कि आपने खुद को इतने नाम दे रखे हैं कि लोग भ्रमित हो जाते हैं कि आपको किस नाम से पुकारें" कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने पत्र में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा, विज्ञापन पर खर्च, जीएसटी और विदेश नीति पर उनके रुख की आलोचना की.
यह भी पढ़ें- ISRO की बड़ी कामयाबी, दुश्मन देशों पर नजर रखने वाले एमीसेट सहित 29 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च सोशल मीडिया पर यूजर ने विदेश मंत्री को कहा भला-बुरा, सुषमा ने कहा- तारीफ करने के लिए धन्यवाद वायनाड लोकसभा सीट: जानिए- सियासी समीकरण, धार्मिक अंकगणित और पिछले चुनावों के नतीजे देखें वीडियो-