छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर अपने नाम आगे लिखा 'छोटा आदमी'
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल के एक पोस्ट जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'आइना दिखाने' का वीडियो जारी किया था. उस वीडियो पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहा था.
![छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर अपने नाम आगे लिखा 'छोटा आदमी' lok sabha election 2019 cm Bhupesh Baghel called himself small man on twitter after cm raman singh remark छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर अपने नाम आगे लिखा 'छोटा आदमी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/13174900/bhupeshbhaghel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी से लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपना प्रोफाइल अपडेट कर नाम के आगे चौकीदार शब्द लगा दिया तो इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना नाम "छोटा आदमी भूपेश बघेल' कर दिया है. दरअसल एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बघेल को छोटा आदमी कह दिया था. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर डॉ. रमन का वो वीडियो क्लिप लगाकर लिखा कि- मैं छोटा आदमी हूं. रमन सिंह बड़े आदमी बन गए हैं.
विवाद क्यों हुआ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल के एक पोस्ट जिसमें भूपेश ने मोदी को आइना दिखाने का वीडियो जारी किया था. उस वीडियो पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहा था. उन्होंने बघेल को छोटी सोच, छोटा दिल वाला बता दिया था. जिसके बाद भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'छोटा आदमी' लगा लिया.
हां! मैं छोटा आदमी हूं, एक किसान का बेटा हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं ऐसा ही रहूं हमेशा। ताकि बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर से लेकर सुपेबेड़ा तक हर किसान, आदिवासी, युवा और आम जनता के बीच मैं सहज उपलब्ध रह सकूं।
आप 'बड़े आदमी' बन गए थे। वह आपको ही मुबारक, रमन जी। pic.twitter.com/u6SB6CyqH7 — छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 13, 2019
साथ ही भूपेश बघेल ने लिखा कि अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है. मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करूंगा.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)